return to news
  1. Travel Food के IPO में आज से निवेश का मौका, Chemkart India और Smarten Power के इश्यू भी खुले

मार्केट न्यूज़

Travel Food के IPO में आज से निवेश का मौका, Chemkart India और Smarten Power के इश्यू भी खुले

Shubham Singh Thakur

5 min read | अपडेटेड July 07, 2025, 07:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Today IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट एक आईपीओ Travel Food Services का है। इसके अलावा, SME में Chemkart India और Smarten Power Systems का आईपीओ शामिल है। यहां इन तीनों आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

ipo

Today IPOs: आज कुल तीन कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

Today IPOs: अगर आपको निवेश के लिए आईपीओ की तलाश है तो आज का दिन आपके लिए अहम है। आज कुल तीन कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट एक आईपीओ Travel Food Services का है। इसके अलावा, SME सेगमेंट में Chemkart India और Smarten Power Systems का आईपीओ शामिल है। यहां इन तीनों आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Travel Food Services IPO

ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। 2000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है, जिसमें 1.82 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। अपर प्राइस बैंड पर रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹14,300 का निवेश करना होगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 598.80 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Travel Food Services की स्थापना 2007 में हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है जो एयरपोर्ट पर फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स (Travel QSR) और लॉन्ज (Lounge) चलाती है। इस कंपनी के पास 117 पार्टनर और खुद के ब्रांड्स का फूड और बेवरेज (F&B) पोर्टफोलियो है।

30 जून 2024 तक, कंपनी भारत और मलेशिया में कुल 397 Travel QSR चला रही है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इस आईपीओ की बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है। नीचे आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई हैं।

IPOसंबंधित जानकारी
IPO की तारीख7 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹1045 से ₹1100 प्रति शेयर
लॉट साइज13 शेयर
कुल इश्यू साइज1,81,81,818 शेयर, ₹2000 करोड़ तक
कर्मचारियों को डिस्काउंट₹104.00
शेयर अलॉटमेंट तारीख10 जुलाई 2025 (गुरुवार)
रिफंड11 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
अनुमानित लिस्टिंग तारीख14 जुलाई 2025 (सोमवार)

Chemkart India IPO

Chemkart India Limited की स्थापना 2015 में हुई थी। यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य और स्वास्थ्य से जुड़े इंग्रीडिएंट्स की सप्लाई करने का काम करती है। यह कंपनी दुनियाभर के इंग्रीडिएंट बनाने वालों और अलग-अलग व्यवसायों के बीच का पुल है। यह कंपनी खास तौर पर B2B प्लेटफॉर्म पर काम करती है और ऐसे प्रोडक्ट्स देती है जिनसे सप्लीमेंट्स बनाए जाते हैं, जैसे स्पोर्ट्स, हेल्थ, विटामिन्स और प्रोटीन सप्लीमेंट्स।

स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है। IPO की अहम जानकारियां यहां दी गई है।

IPOसंबंधित जानकारी
IPO की तारीख7 जुलाई 2025 - 9 जुलाई 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹236 - ₹248 प्रति शेयर
लॉट साइज600 शेयर
कुल इश्यू साइज32,29,200 शेयर, ₹80.08 करोड़
नया इश्यू26 लाख शेयर, ₹64.48 करोड़
ऑफर फॉर सेल6.29 लाख शेयर, ₹15.60 करोड़
अनुमानित शेयर अलॉटमेंट10 जुलाई 2025 (गुरुवार)
रिफंड की तारीख11 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
अनुमानित लिस्टिंग तारीख14 जुलाई 2025 (सोमवार)

Smarten Power Systems IPO

Smarten Power Systems Limited की स्थापना 2014 में हुई थी। यह कंपनी पावर बैकअप और सोलर प्रोडक्ट्स डिजाइन और असेंबल करती है। इसके प्रोडक्ट्स में होम यूपीएस सिस्टम, सोलर इन्वर्टर, पावर कंडीशनिंग यूनिट और चार्ज कंट्रोलर शामिल हैं।

इसके साथ ही यह सोलर पैनल और बैटरियों का व्यापार भी करती है। यह कंपनी भारत के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में काम करती है। इसके अलावा इसका कारोबार दुनियाभर के 17 देशों में है, जिनमें मिडल ईस्ट, अफ्रीका और साउथ एशिया शामिल हैं।

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड है। यहां आईपीओ की पूरी जानकारी दी गई है।

IPOसंबंधित जानकारी
IPO की तारीख7 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस₹100 प्रति शेयर
लॉट साइज1,200 शेयर
कुल इश्यू साइज50,00,400 शेयर, ₹50.00 करोड़
नया इश्यू40.01 लाख शेयर, ₹40.01 करोड़
ऑफर फॉर से10 लाख शेयर, ₹10 करोड़
अनुमानित अलॉटमेंट डेट10 जुलाई 2025 (गुरुवार)
रिफंड11 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
अनुमानित लिस्टिंग तारीख14 जुलाई 2025 (सोमवार)
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख