return to news
  1. ICICI Prudential AMC से लेकर Nephrocare Health तक, जानिए हालिया लिस्टिंग IPO का क्या है हाल?

मार्केट न्यूज़

ICICI Prudential AMC से लेकर Nephrocare Health तक, जानिए हालिया लिस्टिंग IPO का क्या है हाल?

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 13, 2026, 15:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 2025 आईपीओ बाजार के लिए शानदार रहा, जहां 100 से अधिक कंपनियों ने शेयर बाजार में कदम रखा। हालिया लिस्टिंग में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी और नेफ्रोकेयर हेल्थ ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। वहीं 2026 के पहले मेनबोर्ड आईपीओ 'भारत कोकिंग कोल' की लिस्टिंग 16 जनवरी को होने वाली है।

ipo-market-performance-2025-review-icici

पिछले कुछ समय में आए आईपीओ का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला साल यानी 2025 आईपीओ के लिहाज से बेहद ऐतिहासिक रहा। इस दौरान 100 से भी ज्यादा कंपनियों ने अपनी किस्मत आजमाई और बाजार में लिस्ट हुईं। निवेशकों के लिए यह साल कमाई के कई बड़े मौके लेकर आया। अब साल 2026 की शुरुआत भी काफी धमाकेदार होती दिख रही है। साल का पहला बड़ा मेनबोर्ड आईपीओ 'भारत कोकिंग कोल' अपनी सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया पूरी कर चुका है और 16 जनवरी को इसकी लिस्टिंग होने वाली है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

हालिया लिस्टिंग का क्या है हाल?

अगर हम हाल ही में लिस्ट हुई पांच प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो तस्वीर काफी दिलचस्प नजर आती है। इनमें से कुछ कंपनियों ने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही मालामाल कर दिया, तो कुछ के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। इसका शेयर 2165 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2600 रुपये पर लिस्ट हुआ और फिलहाल यह अपने इश्यू प्राइस से करीब 21 फीसदी की बढ़त के साथ 2618 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इसी तरह डायलिसिस सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज भी 5 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे के साथ 484 रुपये पर बनी हुई है।

कुछ शेयरों में दिखी बिकवाली की स्थिति

सभी आईपीओ के लिए बाजार का सफर आसान नहीं रहा है। हाल ही में लिस्ट हुई तीन कंपनियों के शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे गिर गए हैं। गुजरात किडनी और सुपर स्पेशियलिटी का शेयर 114 रुपये के मुकाबले 104.25 रुपये पर आ गया है, जो करीब 8.55 फीसदी की गिरावट दिखाता है। वहीं केएसएच इंटरनेशनल के निवेशकों को भी निराशा हाथ लगी है, क्योंकि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 12.90 फीसदी नीचे 334.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा पार्क मेडी वर्ल्ड के शेयर में भी करीब 10 फीसदी की कमजोरी देखी गई है। यह आंकड़े साफ करते हैं कि आईपीओ में निवेश करते समय कंपनी के फंडामेंटल को समझना कितना जरूरी है।

हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर का रहा दबदबा

हालिया आईपीओ की लिस्ट में हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों की भरमार रही है। नेफ्रोकेयर और गुजरात किडनी जैसी कंपनियों ने चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बाजार का रुख किया। नेफ्रोकेयर के पास भारत और विदेशों में 500 से अधिक क्लीनिकों का बड़ा नेटवर्क है, जिसकी वजह से निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई। दूसरी ओर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 13 फीसदी से ज्यादा है। इन मजबूत आंकड़ों की वजह से ही इसके आईपीओ को करीब 39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और लिस्टिंग भी धमाकेदार रही।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख