return to news
  1. Indigo Shares: कंपनी पर ₹458 करोड़ से अधिक का GST जुर्माना, शेयरों पर आज गड़ी रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Indigo Shares: कंपनी पर ₹458 करोड़ से अधिक का GST जुर्माना, शेयरों पर आज गड़ी रहेगी नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 31, 2025, 09:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Indigo Share Price: इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयरों पर आज नजरें गड़ी रहने वाली हैं। कंपनी पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना लगाया गया है, हालांकि कंपनी इस फैसले को चुनौती देगी।

शेयर सूची

INDIGO
--
इंडिगो शेयर प्राइस

आज इंडिगो के शेयरों में दिखने वाली है हलचल

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 30 दिसंबर को कहा कि अधिकारियों ने उस पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना लगाया है और वह इस फैसले को चुनौती देगी। आज ऐसे में इंडिगो (Interglobe Aviation Ltd.) के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। शेयर मार्केट को दी जानकारी के मुताबिक सीजीएसटी-दक्षिण दिल्ली के आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त आयुक्त ने यह जुर्माना लगाया है। यह केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 74 के तहत वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2022-23 की आकलन अवधि से संबंधित है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कंपनी ने बताया, 'जीएसटी विभाग ने विदेशी आपूर्तिकर्ता से मिले मुआवजे पर जीएसटी मांग, ब्याज और जुर्माना लगाने तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट को अस्वीकार करने का आदेश पारित किया है। कंपनी का दृढ़ विश्वास है कि जीएसटी विभाग द्वारा पारित आदेश गलत है और कानून के अनुरूप नहीं है। ऐसा बाहरी कर सलाहकारों की सलाह पर किया गया।' शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी इस आदेश को चुनौती देगी और उक्त आदेश के खिलाफ उपयुक्त कानूनी उपाय अपनाएगी।

इंडिगो के शेयर 30 दिसंबर को 1.33% गिरकर 5,018 रुपये पर क्लोज हुए थे। इस तरह से प्रति शेयर 67.50 रुपये की गिरावट देखी गई। पिछले एक सप्ताह में इंडिगो के शेयर 2.60% तक गिर चुके हैं यानी कि प्रति शेयर निवेशकों को 134 रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ा है। एक महीने में इंडिगो के शेयर 14.23% तक गिरे हैं, इस तरह से प्रति शेयर निवेशकों को 832.75 रुपये तक का भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख