return to news
  1. IDFC First Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 60% नीचे, पर डिविडेंड का भी ऐलान, डीटेल्स यहां

मार्केट न्यूज़

IDFC First Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 60% नीचे, पर डिविडेंड का भी ऐलान, डीटेल्स यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 27, 2025, 08:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IDFC First Bank Q4 Results: IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 58% घट गया। शनिवार को जारी रिपोर्ट में बैंक ने बताया कि इस तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 304 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 724 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर सूची

IDFC FIRST Bank को माइक्रो लोन्स पर गिरती ऐसेट क्वॉलिटी के चलते हुए नुकसान।

IDFC FIRST Bank को माइक्रो लोन्स पर गिरती ऐसेट क्वॉलिटी के चलते हुए नुकसान।

IDFC First Bank Q4FY25 Financial Results: IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 58% घटकर 304 करोड़ रुपये रह गया। निजी क्षेत्र के इस बैंक का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 724 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक के निदेशक मंडल ने आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 0.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को भी हरी झंडी दे दी है।

शनिवार को शेयर्स के ऐलान के बाद अब सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज खुलने पर बैंक के शेयर्स पर निगाहें टिकी रहेंगी जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 2.32% की गिरावट के साथ ₹66.08 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

बैंक ने बताया कि प्रावधानों में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा घटा है। IDFC First Bank ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,308 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9,861 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय बढ़कर 9,413 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,219 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात मामूली रूप से सुधरकर 1.87 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.88 प्रतिशत था।

इसी तरह, इसका नेट NPA या खराब ऋण घटकर 0.53 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वर्ष की मार्च तिमाही में 0.60 प्रतिशत था।

हालांकि, कर को छोड़कर कुल प्रावधान दोगुना होकर 1,450 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 722 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष के लिए, बैंक का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत घटकर 1,525 करोड़ रुपये रह गया जो इससे पिछले वर्ष में 2,957 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से सूक्ष्म-वित्त उद्योग में समस्याओं के कारण थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।