return to news
  1. Denta Water and Infra IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट आज, NSE, BSE, Integrated Registry पर यूं चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Denta Water and Infra IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट आज, NSE, BSE, Integrated Registry पर यूं चेक करें स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 27, 2025, 10:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Denta Water & Infra Solutions IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट सोमवार, 27 जनवरी को हो रहा है। शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर 28 जनवरी को हो जाएगा और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 29 जनवरी को हो सकती है।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। (तस्वीर: denta.co.in)

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। (तस्वीर: denta.co.in)

वॉटर मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज देने वाली Denta Water के आईपीओ (Initial Public Offering) पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुक्रवार 24 जनवरी को बंद हो गया था। अब सोमवार, 27 जनवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो रहा है। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें इसकी जानकारी मेसेज और ईमेल के जरिए दे दी जाएगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर जमकर बोली लगी थी। निवेशकों ने ऑफर किए गए 52.50 लाख शेयर्स के बदले 116 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई। इस इशू पर कुल 221.68 गुना बुकिंग हुई। इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक, जिन्होंने 507.27 गुना बुकिंग की और ऑफर किए गए 11.25 लाख शेयर्स के बदले 57 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई।

वहीं, योग्य संस्थागत खरीददारों ने 236.94 गुना बोली लगाई। यहां 15 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे जबकि बोली 35.54 करोड़ शेयर्स के लिए लगी। खुदरा निवेशकों ने 90.56 गुना बोली लगाते हुए ऑफर किए गे 26.25 लाख शेयर्स के बदले 23.77 करोड़ शेयर्स पर बुकिंग की।

कंपनी के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Integrated Registry Management Services Private Limited की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है।

NSE पर यूं चेक करें Denta Water IPOके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस-

-NSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।

-इक्विटी और SME IPO बिड डीटेल्स को सिलेक्ट करें।

-ड्रॉपडाउन में से Denta Water & Infra Solutions सिलेक्ट करें।

-अपना PAN और ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।

-सबमिट बटन पर क्लिक करें।

BSE पर यूं चेक करें Denta Water IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस-

-BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।

-इशू नेम की लिस्ट में से 'Denta Water & Infra Solutions' सिलेक्ट करें।

-अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।

-सर्च बटन पर क्लिक करें।

Integrated Registry Management Services Pvt.Ltd. पर यूं चेक करें स्टेटस-

-रजिस्ट्रार के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।

-IPO अलॉटमेंट स्टेटस टैब पर क्लिक करें।

-अलॉटमेंट ऑप्शन में ‘IPO’ को सिलेक्ट करें।

-कंपनी के नाम में Denta Water & Infra Solutions सिलेक्ट करें।

-ऐप्लिकेशन नंबर, PAN या क्लाइंट आईडी में से एक सिलेक्ट करें।

-सबमिट पर क्लिक करें।

IPO डीटेल्स

Denta Water IPO पूरी तरह नए शेयर्स की सेल है। इसमें 75 लाख इक्विटी शेयर्स सेल पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹279-₹294 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 50 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14,700 है।

अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल होने के बाद मंगलवार, 28 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर्स ट्रांसफर हो जाएंगे और रीफंड जारी हो जाएगा। कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग बुधवार, 29 जनवरी को हो सकती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख