return to news
  1. Hindustan Zinc: गिरते बजार में आज फिर 3% उछल गया शेयर, 23 जनवरी को होने वाली है बोर्ड मीटिंग

मार्केट न्यूज़

Hindustan Zinc: गिरते बजार में आज फिर 3% उछल गया शेयर, 23 जनवरी को होने वाली है बोर्ड मीटिंग

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 21, 2026, 11:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindustan Zinc ने फाइलिंग में बताया कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर सकती है, जो बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस खबर के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली। पिछले 6 महीनों की बात करें तो Hindustan Zinc के शेयर ने करीब 53% की शानदार तेजी दिखाई है।

शेयर सूची

Hindustan Zinc

Hindustan Zinc: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Hindustan Zinc के शेयरों में आज बाजार में गिरावट के बावजूद करीब 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 685.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड की मीटिंग 23 जनवरी 2026 को होने वाली है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक ने आज 699.35 रुपये का नया 52-वीक हाई छू लिया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

23 जनवरी को बोर्ड मीटिंग

Hindustan Zinc ने फाइलिंग में बताया कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर सकती है, जो बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस खबर के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली। पिछले 6 महीनों की बात करें तो Hindustan Zinc के शेयर ने करीब 53% की शानदार तेजी दिखाई है। इसकी बड़ी वजह कमोडिटी की कीमतों में उछाल है, खासकर चांदी (Silver) और तांबे (Copper) की कीमतों में तेजी, जिससे कंपनी की कमाई को फायदा हुआ है।

Hindustan Zinc के तिमाही नतीजे मजबूत

Hindustan Zinc के तिमाही नतीजे भी काफी मजबूत रहे हैं। दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही (Q3 FY26) में Hindustan Zinc का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46% से ज्यादा बढ़कर ₹3,916 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा ₹2,678 करोड़ था। ज्यादा मुनाफे की वजह बेहतर कमोडिटी कीमतें, ज्यादा उत्पादन और डॉलर की मजबूती रही।

इस तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर ₹11,273 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹8,832 करोड़ थी। हालांकि खर्च भी बढ़े हैं, लेकिन इसके बावजूद मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। कंपनी के CEO अरुण मिश्रा ने कहा कि यह तिमाही कंपनी के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि इस दौरान तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा मेटल प्रोडक्शन हुआ और जिंक की लागत पिछले 5 साल में सबसे कम रही।

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति भी मजबूत दिखाई देती है। दिसंबर 2025 तक Hindustan Zinc के पास करीब ₹9,342 करोड़ की नकद और निवेश की राशि थी, जो सुरक्षित डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगी हुई है। वहीं, कंपनी पर कुल कर्ज करीब ₹9,013 करोड़ का था, यानी कैश और कर्ज लगभग बराबर के स्तर पर हैं।

Hindustan Zinc का फ्यूचर प्लान

इसके अलावा, Hindustan Zinc भविष्य की ग्रोथ के लिए भी बड़े प्लान बना रही है। नवंबर 2025 में कंपनी ने राजस्थान के जयपुर में जिंक पार्क को लेकर एक अहम बैठक की थी। यह प्रस्तावित जिंक पार्क दुनिया का पहला ऐसा पार्क होगा, जो जिंक, लेड, सिल्वर और दूसरे मेटल्स से जुड़े इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग और वैल्यू एडिशन पर फोकस करेगा।

यह जिंक पार्क राजस्थान में कंपनी की बड़ी माइनिंग और स्मेल्टिंग यूनिट्स चंदेरिया, दरीबा और देबारी के पास बनाने की योजना है। इसमें सरकार, उद्योग जगत, MSME कंपनियां और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स मिलकर काम करेंगे। इसका मकसद मेटल सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी, रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख