return to news
  1. HDFC Bank Q1 Results: NII में सिंगल डिजिट ग्रोथ की संभावना, डिविडेंड, बोनस शेयर की उम्मीद

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank Q1 Results: NII में सिंगल डिजिट ग्रोथ की संभावना, डिविडेंड, बोनस शेयर की उम्मीद

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 12:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एक्सपर्ट्स का मानना है कि HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और प्रॉफिट ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने की संभावना है। हालांकि, मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ब्याज दरों में कटौती के चलते तेजी से लोन री-प्राइसिंग होना हो सकता है।

शेयर सूची

HDFC Bank

HDFC Bank 19 जुलाई 2025 को FY26 की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगा।

HDFC Bank Q1: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC Bank तिमाही नतीजों की घोषणा के लिए तैयार है। कंपनी कल यानी 19 जुलाई 2025 को FY26 की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और प्रॉफिट ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने की संभावना है। हालांकि, मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ब्याज दरों में कटौती के चलते तेजी से लोन री-प्राइसिंग होना हो सकता है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

नतीजों को लेकर क्या है अनुमान

मनीकंट्रोल के सर्वे के मुताबिक एचडीएफसी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 7 फीसदी बढ़कर लगभग 31,885 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 29,837 करोड़ रुपये थी।

बैंक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) भी 7.4 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ लगभग 17385 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 16,174 करोड़ रुपये था।

इन फैक्टर्स पर रहेगा फोकस

HDFC Bank के भविष्य का आकलन करने के लिए निवेशक डिपॉजिट ग्रोथ, लोन ग्रोथ और मार्जिन रुझानों पर फोकस कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बाजार की नजर क्रेडिट ग्रोथ गाइडेंस, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) आउटलुक और FY26 अर्निंग ग्रोथ पर प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) नियमों के प्रभाव पर रहेगी।

नतीजों पर इन फैक्टर्स का दिखेगा असर

HDFC बैंक के ग्रॉस एडवांस (कुल लोन) 30 जून 2025 तक ₹26 लाख करोड़ रहे, जो सालाना आधार पर 6.7% की ग्रोथ है। वहीं डिपॉजिट्स 16.2% बढ़कर ₹27.6 लाख करोड़ पहुंच गए, जो पिछले साल इसी समय ₹24 लाख करोड़ थे।

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.4% तक गिर सकता है, जो पिछले साल 3.7% था। इसकी वजह है ब्याज दरों में कटौती के बाद लोन का तेजी से री-प्राइस होना।

बैंक ने HDB Financial Services के IPO से ₹9,373 करोड़ का एक बार का मुनाफा कमाया है। बैंक इसमें से लगभग ₹6,000 करोड़ अतिरिक्त सुरक्षा प्रावधान (Floating Provisions) के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

HDFC Bank का बोनस शेयर और डिविडेंड

एचडीएफसी बैंक के पहली तिमाही के नतीजों के अलावा, बाजार की नजर बैंक के बोनस शेयर की घोषणा पर भी रहेगी। बता दें कि एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस शेयर जारी करेगा। 16 जुलाई, 2025 को जारी बयान में कहा गया, "वित्तीय नतीजों के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक का बोर्ड वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बैंक के इक्विटी शेयरों पर स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की घोषणा और बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार करेगा।"

HDFC Bank के शेयरों का प्रदर्शन

HDFC Bank के शेयरों में आज 18 जुलाई को 0.84 फीसदी की गिरावट है और यह 1,970.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख