return to news
  1. Reliance Industries से Havells तक, Goldman Sachs को इन 14 शेयरों पर भरोसा, अगली रैली को कर सकते हैं लीड

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries से Havells तक, Goldman Sachs को इन 14 शेयरों पर भरोसा, अगली रैली को कर सकते हैं लीड

Upstox

5 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 17:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि Titan Company भारत की कंजप्शन स्टोरी का मजबूत खिलाड़ी है। कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ बनी हुई है, क्योंकि ग्राहक अब बिना ब्रांड वाले ज्वेलर्स की बजाय ब्रांडेड चेन से खरीदारी कर रहे हैं।

Goldman Sachs

Goldman Sachs की यह कंपनियां कंजम्पशन (खपत), डिफेंस, एनर्जी ट्रांजिशन, ट्रैवल और डिजिटल ग्रोथ जैसे सेक्टर्स से जुड़ी हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारत के ऐसे 14 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो आने वाले समय में बाजार की अगली रैली को लीड कर सकते हैं। यह कंपनियां कंजम्पशन (खपत), डिफेंस, एनर्जी ट्रांजिशन, ट्रैवल और डिजिटल ग्रोथ जैसे सेक्टर्स से जुड़ी हैं। इस लिस्ट में Reliance Industries, NTPC, Titan, InterGlobe Aviation (इंडिगो), Maruti Suzuki, Eternal, PTC Industries और MakeMyTrip जैसे नाम शामिल हैं। यहां हमने इनसे जुड़ी पूरी जानकारी दी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Titan Company

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि टाइटन भारत की कंजप्शन स्टोरी का मजबूत खिलाड़ी है। कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ बनी हुई है, क्योंकि ग्राहक अब बिना ब्रांड वाले ज्वेलर्स की बजाय ब्रांडेड चेन से खरीदारी कर रहे हैं। टाइटन की कैरेटलेन (Caratlane) और अंतरराष्ट्रीय शाखाएं मार्जिन बढ़ाने में मदद कर रही हैं। FY25–28 के दौरान कंपनी की कमाई (EPS) में लगभग 24% की CAGR ग्रोथ का अनुमान है।

Godrej Consumer Products

गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में अब तेज रिकवरी देखने को मिलेगी। कंपनी होम इंसेक्टिसाइड्स (मच्छर/कीटनाशक उत्पाद) और एयर फ्रेशनर, डिटर्जेंट व पेट केयर जैसे नए सेगमेंट्स में विस्तार कर रही है। 2026–2028 के बीच EBITDA ग्रोथ 13% रहने का अनुमान है, जो दाम बढ़ने और घरेलू कारोबार में बेहतर मार्जिन से संभव होगा।

Neuland Laboratories

गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, नीलैंड लैबोरेट्रीज वैश्विक API आउटसोर्सिंग मार्केट में मजबूत स्थिति में है। कंपनी Bempedoic acid और Cobenfy जैसे प्रमुख अणुओं के उत्पादन को बढ़ा रही है। अगले पांच वर्षों में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ 15% CAGR रहने की उम्मीद है, और नीलैंड की इसमें हिस्सेदारी बढ़ेगी।

Piramal Pharma

पिरामल फार्मा की मौजूदगी CRAMS, हॉस्पिटल जेनेरिक्स और OTC प्रोडक्ट्स जैसे कई क्षेत्रों में है। फिलहाल CDMO सेगमेंट में थोड़ी कमजोरी है, लेकिन FY26 के बाद कंज्यूमर हेल्थकेयर और क्रिटिकल केयर से तेज रिकवरी की उम्मीद है। गोल्डमैन का अनुमान है कि कंपनी शीर्ष स्तर का प्रॉफिट ग्रोथ दिखाएगी।

Havells

कुछ सालों की धीमी ग्रोथ के बाद हैवेल्स अब मांग (Demand) में रिकवरी के चरण में है। कंपनी केबल और वायर में नई क्षमता जोड़ रही है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में नए प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। FY26 तक मार्जिन में सुधार और बेहतर ऑपरेटिंग लेवरेज से मुनाफा बढ़ने की संभावना है।

Indigo

इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है और इसका 64% से अधिक मार्केट शेयर है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि कंपनी इंडस्ट्री कंसॉलिडेशन, कम लागत वाले मॉडल और अंतरराष्ट्रीय विस्तार से लाभ उठाती रहेगी। नए एयरपोर्ट्स और अंतरराष्ट्रीय मार्गों से कंपनी को लंबी अवधि में बड़ा फायदा होगा।

PTC Industries

PTC Industries को गोल्डमैन सैक्स ने भारत की सबसे रोमांचक डिफेंस कंपनियों में से एक बताया है। कंपनी टाइटेनियम और सुपरएलॉय कास्टिंग्स में क्षमता बढ़ा रही है और 2026 तक दुनिया की सबसे बड़ी रीसायकल्ड टाइटेनियम फैक्ट्री शुरू करने जा रही है। FY28 तक कंपनी की कमाई 123% CAGR से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

Solar Industries

सोलर इंडस्ट्रीज़ के पास ₹15,500 करोड़ से अधिक के डिफेंस ऑर्डर हैं। कंपनी अम्युनिशन, ड्रोन सिस्टम्स (UAVs) और एनर्जेटिक मटेरियल्स में विस्तार कर रही है। अगले 10 साल में कंपनी ₹12700 करोड़ का निवेश करेगी। गोल्डमैन सैक्स को 25% वार्षिक मुनाफा वृद्धि और 26% से ऊपर का ROE मिलने की उम्मीद है।

MakeMyTrip

MakeMyTrip ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग मार्केट में लीडर है। गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि FY25–30 के दौरान इसकी रेवेन्यू ग्रोथ 19% CAGR रहेगी और EBITDA व EPS में 30% से ज्यादा बढ़ोतरी होगी। कंपनी होटल, आउटबाउंड ट्रैवल और बस बुकिंग में तेजी से विस्तार कर रही है।

Eternal

Eternal यानी Zomato की पैरेंट कंपनी को गोल्डमैन सैक्स ने भारत की इंटरनेट ग्रोथ स्टोरी का मुख्य हिस्सा बताया है। Blinkit का बिजनेस 90% से ज्यादा की वार्षिक दर से बढ़ रहा है। FY27 तक कंपनी का B2C ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 50%+ CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। फूड डिलीवरी में मुनाफा और क्विक कॉमर्स में मार्जिन बढ़ने से शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से FY26 में EBITDA में 15% की वृद्धि की उम्मीद है। यह ग्रोथ रिफाइनिंग मार्जिन, रिटेल में 15% टॉपलाइन ग्रोथ और टेलीकॉम टैरिफ हाइक से मिलेगी। नई एनर्जी परियोजनाओं की शुरुआत इसके लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकती है।

NTPC

NTPC को भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन का केंद्र माना गया है। कंपनी का लक्ष्य FY2032 तक 60 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी बनाना है। साथ ही, थर्मल कैपेक्स में सुधार और RTC (Round-the-Clock) Renewable Energy की मांग बढ़ने से कंपनी को स्थिर रिटर्न मिलेगा।

Uno Minda

Uno Minda को भारत के EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) ट्रांजिशन का प्रमुख लाभार्थी माना गया है। कंपनी एलॉय व्हील, प्रीमियम लाइटिंग और EV कंपोनेंट्स में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसके OEM रिलेशन और विदेशी विस्तार इसे लंबे समय के लिए मजबूत बनाते हैं।

Maruti Suzuki

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि मारुति सुजुकी को कम ब्याज दरें, टैक्स में राहत और संभावित GST कटौती से फायदा होगा। नई SUV लॉन्च और सातवें वेतन आयोग (Pay Commission) की सिफारिशें भी बिक्री को बढ़ा सकती हैं। कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और प्रोडक्ट पाइपलाइन इसे लंबी अवधि की ग्रोथ के लिए तैयार बनाती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख