return to news
  1. Kotak Bank, Bajaj Finance और HDFC Bank समेत कई शेयरों में उछाल, Q2 बिजनेस अपडेट के बाद फाइनेंशियल स्टॉक्स चमके

मार्केट न्यूज़

Kotak Bank, Bajaj Finance और HDFC Bank समेत कई शेयरों में उछाल, Q2 बिजनेस अपडेट के बाद फाइनेंशियल स्टॉक्स चमके

Upstox

5 min read | अपडेटेड October 06, 2025, 13:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Axis Bank और AU Small Finance Bank के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank और Bank of Baroda के शेयरों में भी करीब 1.50 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, HDFC Bank, Canara Bank और Federal Bank के शेयर भी करीब 1 फीसदी तक चढ़ गए।

शेयर सूची

KOTAKBANK
--
BAJFINANCE
--
Financial Stocks

Financial Stocks: Nifty Financial Services इंडेक्स में आज 0.96 फीसदी की बढ़त नजर आई।

Financial Stocks: आज 6 अक्टूबर को कई फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही है। दरअसल, कई कंपनियों ने FY26 की सितंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया। इस बीच आज फाइनेंशियल स्टॉक्स को लेकर सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहा है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय Nifty Bank इंडेक्स में 0.87 फीसदी की तेजी थी और इंडेक्स में शामिल ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा, Nifty Financial Services इंडेक्स में भी 0.96 फीसदी की बढ़त नजर आई।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन शेयरों में हो रही है खरीदारी

Axis Bank और AU Small Finance Bank के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank और Bank of Baroda के शेयरों में भी करीब 1.50 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, HDFC Bank, Canara Bank और Federal Bank के शेयर भी करीब 1 फीसदी तक चढ़ गए।

Nifty Financial Services इंडेक्स की बात करें तो यहां भी ज्यादातर शेयरों में तेजी दिखी। BSE के शेयरों में 4.57 फीसदी, Shriram Finance में 3.84 फीसदी और Bajaj Finance में 2.65 फीसदी की तेजी थी।

कैसे रहे कंपनियों के Q2 बिजनेस अपडेट?

सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कई बड़े बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपने बिज़नेस अपडेट जारी किए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि बैंकिंग सेक्टर में लोन और डिपॉज़िट दोनों में स्थिर वृद्धि देखी जा रही है।

HDFC Bank

HDFC Bank ने बताया कि उसके लोन 9% बढ़कर ₹27.9 लाख करोड़ हो गए हैं, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹25.6 लाख करोड़ था। बैंक के कुल एडवांसेज ₹28.6 लाख करोड़ तक पहुंच गए हैं, जो 8.9% की सालाना वृद्धि है। डिपॉजिट्स में भी 15.1% की बढ़त दर्ज की गई है और यह ₹27.1 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। बैंक के औसत CASA डिपॉज़िट्स ₹8.77 लाख करोड़ रहे, जो 8.5% की वृद्धि दर्शाते हैं।

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank ने 15.8% की लोन ग्रोथ दर्ज की है, जिससे उसका कुल लोन बुक ₹4.62 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। बैंक के डिपॉजिट्स में 14.6% की वृद्धि हुई है और अब यह ₹5.28 लाख करोड़ तक पहुंच गए हैं।

Punjab & Sind Bank

Punjab & Sind Bank ने इस तिमाही में 16.1% की लोन ग्रोथ दर्ज की है और कुल एडवांसेज ₹1.05 लाख करोड़ तक पहुंचे हैं। बैंक के डिपॉजिट्स ₹1.35 लाख करोड़ तक बढ़े हैं, जबकि कुल बिजनेस 12.2% बढ़कर ₹2.41 लाख करोड़ हो गया है। बैंक का CASA रेशियो 30.3% रहा और क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो बढ़कर 77.92% पर पहुंच गया है।

UCO Bank

UCO Bank ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक के लोन 16.6% बढ़कर ₹2.31 लाख करोड़ हो गए हैं। डिपॉजिट्स 10.8% बढ़कर ₹3.06 लाख करोड़ हो गए, जिससे कुल बिजनेस ₹5.37 लाख करोड़ तक पहुंच गया। बैंक का CASA रेशियो 38.1% रहा और क्रेडिट-डिपॉजिट्स रेशियो बढ़कर 75.56% हो गया।

Bajaj Finance

Bajaj Finance के शेयरों में तेजी आई जब कंपनी ने अपनी सितंबर तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 92.09 मिलियन से बढ़कर 110.64 मिलियन हो गई, यानी 4.13 मिलियन नए ग्राहक जुड़े। नए लोन की संख्या 26% बढ़कर 12.17 मिलियन हो गई। कंपनी की संपत्तियां (AUM) 24% बढ़कर ₹4.62 लाख करोड़ हो गईं, जबकि डिपॉजिट बुक ₹69,750 करोड़ पर पहुंची, जो 5.4% की वार्षिक वृद्धि है।

IDBI Bank

IDBI Bank ने 15% की लोन ग्रोथ दर्ज की है, जिससे कुल एडवांसेज ₹2.3 लाख करोड़ तक पहुंच गए। बैंक के डिपॉजिट्स ₹3.03 लाख करोड़ रहे, जो 9% की वृद्धि है। कुल बिजनेस ₹5.33 लाख करोड़ रहा, जबकि CASA डिपॉजिट्स ₹1.39 लाख करोड़ तक बढ़े, जो 4% की वृद्धि है।

YES Bank

YES Bank के लोन और एडवांसेज में 6.5% की सालाना वृद्धि हुई और यह ₹2.5 लाख करोड़ तक पहुंचे। बैंक के डिपॉजिट्स ₹2.96 लाख करोड़ तक बढ़ गए, जो 7.1% की वृद्धि है। CASA डिपॉजिट्स ₹1 लाख करोड़ तक पहुंच गए, जो 13.2% की सालाना वृद्धि दर्शाते हैं।

Punjab National Bank

Punjab National Bank (PNB) ने बताया कि उसका ग्लोबल बिजनेस 10.6% बढ़कर ₹27.88 लाख करोड़ हो गया है, जबकि घरेलू बिजनेस 10.5% बढ़कर ₹26.83 लाख करोड़ रहा। बैंक के ग्लोबल डिपॉजिट्स में 10.9% की वृद्धि और एडवांसेज में 10.3% की सालाना वृद्धि हुई।

Bandhan Bank

Bandhan Bank ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। इसके लोन और एडवांसेज 7.2% बढ़कर ₹1.4 लाख करोड़ हो गए हैं। बैंक के डिपॉजिट्स 10.9% बढ़कर ₹1.58 लाख करोड़ पर पहुंच गए। CASA डिपॉजिट्स ₹44,214 करोड़ रहे, जो तिमाही आधार पर 5.6% बढ़े, लेकिन सालाना आधार पर 6.5% घटे।

कुल मिलाकर, सितंबर तिमाही में बैंकों और वित्तीय कंपनियों के नतीजे यह दिखाते हैं कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ बनी हुई है, जमा राशि लगातार बढ़ रही है और एसेट क्वालिटी भी स्थिर है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख