return to news
  1. ZEE Entertainment से GMR Airports तक, इन 5 शेयरों में FIIs ने लगातार बढ़ाई हिस्सेदारी

मार्केट न्यूज़

ZEE Entertainment से GMR Airports तक, इन 5 शेयरों में FIIs ने लगातार बढ़ाई हिस्सेदारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 20, 2025, 17:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: बाजार में लगातार बिकवाली के बावजूद कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। रिपोर्ट के मुताबिक NIFTY500 इंडेक्स में करीब 36 ऐसे शेयर हैं, जिनमें विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। यहं हमने टॉप 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है।

शेयर सूची

fii

विदेशी निवेशक मीडिया कंपनी ZEE Entertainment में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।

Foreign institutional investors: भारतीय शेयर बाजार करीब 14 महीने बाद एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान बाजार में गिरावट की बड़ी वजहों में से एक विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली रही है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक FIIs ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में ₹76,619 करोड़ के शेयर बेचे। इस साल अब तक वे भारतीय इक्विटी में ₹1,47,383 करोड़ के नेट सेलर रहे हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस लगातार बिकवाली के बावजूद कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें FIIs ने लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। Ace Equity की रिपोर्ट के मुताबिक NIFTY500 इंडेक्स में करीब 36 ऐसे शेयर हैं, जिनमें विदेशी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। यहं हमने टॉप 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है, जिनमें पिछली 4 तिमाहियों से FIIs की हिस्सेदारी बढ़ रही है।

ZEE Entertainment

विदेशी निवेशक मीडिया कंपनी ZEE Entertainment में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। इस कंपनी में FY26 दूसरी तिमाही के आखिर में FIIs की 25.43% हिस्सेदारी थी। वहीं, पहली तिमाही के आखिर में फर्म में उनकी 24.81% हिस्सेदारी थी। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.52% हिस्सेदारी से उनकी होल्डिंग काफी बढ़ गई है।

दूसरी तिमाही में ZEE Entertainment का नेट प्रॉफिट 75% घटकर ₹78 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी समय में यह ₹307 करोड़ था। ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू थोड़ा कम होकर ₹1,848 करोड़ रह गया।

Navin Fluorine

Navin Fluorine में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। पिछले साल की इसी तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी 18.23% थी, जो बढ़कर इस साल Q2 में 22.15% हो गई। पिछली तिमाही में यह हिस्सेदारी 21.55% थी। कंपनी ने जुलाई–सितंबर तिमाही में ₹148 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹59 करोड़ था। यानी नेट प्रॉफिट में 151% की बड़ी बढ़त हुई। रेवेन्यू भी 46% बढ़कर ₹758 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹519 करोड़ था।

GMR Airports

GMR Airports में भी FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। पिछले साल Q2 में उनकी हिस्सेदारी 14.81% थी, जो इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 17.08% हो गई। पिछली तिमाही में यह 15.74% थी। कंपनी के घाटे में भी कमी आई है। इस तिमाही में GMR Airports का नेट लॉस घटकर ₹37 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में घाटा ₹280 करोड़ था।

Coromandel International

Coromandel International में FIIs की हिस्सेदारी पिछले साल 8.33% थी, जो अब बढ़कर 14.45% हो गई है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में ₹816 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल ₹696 करोड़ था। यानी प्रॉफिट में 17% की बढ़त आई। कंपनी का राजस्व भी 27% बढ़कर ₹9,441 करोड़ हो गया, जो पहले ₹7,432 करोड़ था।

Vishal Mega Mart

Vishal Mega Mart में FIIs ने सबसे तेज हिस्सेदारी बढ़ाई है। पिछले साल यह केवल 4.55% थी, जो अब बढ़कर 15.4% हो गई है। कंपनी का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 46% बढ़कर ₹152 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹104 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 30% बढ़कर ₹394 करोड़ हो गया, और EBITDA मार्जिन भी 80 बेसिस पॉइंट बढ़कर 13.22% हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख