return to news
  1. Dixon Technologies के Q4 रिजल्ट्स के बाद शेयर लुढ़के, किन फैक्टर्स का दिखा असर?

मार्केट न्यूज़

Dixon Technologies के Q4 रिजल्ट्स के बाद शेयर लुढ़के, किन फैक्टर्स का दिखा असर?

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 10:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नोएडा स्थित Dixon Technologies ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में 401 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड के 95 करोड़ रुपये से चार गुना या 321% अधिक है।

शेयर सूची

DIXON
--
डिक्सन टेक्नॉलजीज

डिक्सन टेक्नॉलजीज के शेयरों पर होगी नजर

Dixon Technologies Share Price: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मेकर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज चर्चा में रहने वाले हैं। 20 मई को शेयर मार्केट बंद होने के बाद Dixon Technologies ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर का रिजल्ट घोषित किया और ऐसे में आज शेयर प्राइस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। मार्केट खुलते ही डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर्स लाल निशान में नजर आने लगे और 5 से 7% के बीच गिरावट देखी गई। नोएडा स्थित इस कंपनी ने जनवरी-मार्च क्वार्टर में 401 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी पीरियड के 95 करोड़ रुपये से चार गुना या 321% अधिक है। प्रॉफिट में यह तेज उछाल एआईएल डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों को आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड को बेचने से मिले 250 करोड़ रुपये की असाधारण आइटम्स के कारण आया।

8 जुलाई 2024 को, होल्डिंग कंपनी ने आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के साथ एआईएल डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के 9,500,000 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन एंड परचेज एग्रीमेंट (एसएसपीए) किया, जो जॉइंट-वेंचर कंपनी एआईएल डिक्सन इक्विटी शेयर पूंजी का 50% प्रतिनिधित्व करता है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे क्वार्टर में ऑपरेशन्स से डिक्सन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू 121% बढ़ गया और यह 10,293 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,658 करोड़ रुपये था।

मोबाइल और अन्य ईएमएस डिवीजन से इसका रेवेन्यू 194% बढ़कर 9,102 करोड़ रुपये हो गया और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 232% बढ़कर 349 करोड़ रुपये हो गया। कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों (एलईडी टीवी और रेफ्रिजरेटर) बिजनेस से रेवेन्यू मार्च तिमाही में 897 करोड़ रुपये से 23% घटकर 689 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि में 30 करोड़ रुपये से 40% बढ़कर 42 करोड़ रुपये हो गया।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।