मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 21, 2025, 05:38 IST
सारांश
Dividend Stock: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने 230 फीसदी या 2.3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयरों में आज करीब दो फीसदी की गिरावट है और यह 67.53 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर सूची
Dividend Stock: इन कंपनियों ने 230 फीसदी तक डिविडेंड की घोषणा की है।
सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने 230 फीसदी या 2.3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयरों में आज करीब दो फीसदी की गिरावट है और यह 67.53 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
एक अन्य सरकारी मल्टीबैगर रेलवे कंपनी IRFC ने 8 फीसदी या 0.8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। 2021 में लिस्टिंग के बाद से IRFC ने हर साल दो बार डिविडेंड भुगतान किया है। 2021, 2022, 2023 और 2024 में।
मोटर और जनरेटर बनाने वाली कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने 65 फीसदी या 1.3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। CG Power के शेयरों में आज 0.51 फीसदी की गिरावट है और यह 651.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
माइक्रोकैप आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर एक्सेलेरेटेब्स इंडिया के शेयर भी आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी। कंपनी शेयरधारकों को 8 फीसदी या 0.8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। AccelerateBS India के शेयरों में आज 1.86 फीसदी की तेजी है और यह 131.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
IRFC अपने डिविडेंड (लाभांश) की घोषणा के 30 दिनों के भीतर भुगतान करेगा। इस घोषणा की तारीख 17 मार्च 2025 (सोमवार) है। इसी तरह, CG Power ने कहा है कि उसका अंतरिम डिविडेंड 15 अप्रैल 2025 या उसके बाद दिया जाएगा, लेकिन यह भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर ही होगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख