return to news
  1. Defence Stocks: Bharat Dynamics समेत कई शेयर 3% तक उछले, ₹79000 करोड़ के हथियारों की खरीद को मिली है मंजूरी

मार्केट न्यूज़

Defence Stocks: Bharat Dynamics समेत कई शेयर 3% तक उछले, ₹79000 करोड़ के हथियारों की खरीद को मिली है मंजूरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 24, 2025, 09:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Defence Stocks: वायुसेना के लिए Collaborative Long Range Target Saturation/Destruction System (CLRTS/DS) को मंजूरी दी गई है। यह सिस्टम अपने आप उड़ान भर सकता है, लैंड कर सकता है और मिशन एरिया में लक्ष्य पहचानकर हमला कर सकता है।

Defence stocks

Defence stocks: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों सेनाओं के लिए कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

Defence Stocks: आज 24 अक्टूबर को डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने ₹79,000 करोड़ के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। इस खबर के बाद अब Bharat Dynamics, Bharat Electronics (BEL), Hindustan Aeronautics (HAL), L&T, Cochin Shipyard, Garden Reach Shipbuilders और Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर फोकस में हैं। सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

डिफेंस शेयरों में 3% तक की तेजी

आज के कारोबार में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 0.67 फीसदी की बढ़त है और यह 8,216.85 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। Bharat Dynamics के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 1557 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। Bharat Electronics के शेयरों में भी 0.85 फीसदी की बढ़त है और यह 422 रुपये के भाव पर है। इसके अलावा, HAL के शेयरों में 0.31 फीसदी, Cochin Shipyard और Garden Reach Shipbuilders में करीब 1.50 फीसदी और Mazagon Dock में करीब 1 फीसदी की बढ़त नजर आई।

थल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों को मजबूत करने की योजना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई DAC बैठक में तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नौसेना के लिए Landing Platform Docks (LPDs), 30-mm Naval Surface Guns, Advanced Lightweight Torpedoes, Electro-Optical Infra-Red Search and Track System और Smart Ammunition की खरीद को मंजूरी दी गई है। LPDs बड़े युद्धपोत होते हैं जो सैनिकों और भारी सैन्य उपकरणों को समुद्र के रास्ते ले जा सकते हैं। इनसे नौसेना को अम्फीबियस ऑपरेशन यानी पानी और जमीन दोनों पर एक साथ कार्रवाई करने की क्षमता मिलेगी।

थल सेना के लिए खरीदे जाएंगे ये उपकरण

थल सेना के लिए Nag Missile System (NAMIS), Ground-Based Mobile Electronic Intelligence System (GBMES) और High Mobility Vehicles (HMVs) की खरीद को मंजूरी दी गई है। नाग मिसाइल सिस्टम से सेना दुश्मन के टैंक, बंकर और ठिकानों को प्रभावी ढंग से निशाना बना सकेगी, जबकि GBMES दुश्मन की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने में मदद करेगा। HMVs से सेना को कठिन इलाकों में तेजी से लॉजिस्टिक सपोर्ट मिलेगा।

वायुसेना के लिए क्या है प्लानिंग?

वायुसेना के लिए Collaborative Long Range Target Saturation/Destruction System (CLRTS/DS) को मंजूरी दी गई है। यह सिस्टम अपने आप उड़ान भर सकता है, लैंड कर सकता है और मिशन एरिया में लक्ष्य पहचानकर हमला कर सकता है। यह तकनीक भारतीय वायुसेना की निगरानी और हमले की क्षमता को और बेहतर बनाएगी।

कुल मिलाकर, ₹79000 करोड़ के इस डिफेंस डील से तीनों सेनाओं की युद्ध क्षमता और तकनीकी मजबूती में बड़ा इजाफा होगा। साथ ही, भारतीय डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के कारोबार और शेयरों में तेजी की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख