return to news
  1. Buzzing stocks: Tata Motors समेत कई शेयरों में जमकर खरीद-बिक्री, इन वजहों से दिखा एक्शन

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Tata Motors समेत कई शेयरों में जमकर खरीद-बिक्री, इन वजहों से दिखा एक्शन

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 12:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इनमें Eternal, Balkrishna Industries, GE Vernova, Paytm, JK Cement, Glenmark Pharma, Tata Motors, JSW Steel और NTPC जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं, इनमें उतार-चढ़ाव की क्या है वजह।

शेयर सूची

Buzzing stocks: Eternal यानी जौमैटो के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है।

Buzzing stocks: Eternal यानी जौमैटो के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 26 मई को जमकर खरीदारी हो रही है। इसके चलते BSE Sensex करीब 500 अंक उछलकर 82,150 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं, Nifty 50 में भी 122 अंकों की बढ़त है और यह 25000 के करीब पहुंच गया है। इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें जमकर खरीद-बिक्री हो रही है।

इन शेयरों में Eternal, Balkrishna Industries, GE Vernova, Paytm, JK Cement, Glenmark Pharma, Tata Motors, JSW Steel और NTPC जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं, इनमें उतार-चढ़ाव की क्या है वजह।

Eternal

Eternal यानी जौमैटो के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टॉक में पेसिव आउटफ्लो देखी जा सकती है। FTSE Russell नाम की ग्लोबल इंडेक्स कंपनी ने Eternal के वेटेज को कई इंडेक्स में घटा दिया है। एक रिसर्च स्टडी के मुताबिक, FTSE के इस बदलाव से लगभग $380 मिलियन (₹3235 करोड़) की पैसिव बिकवाली हो सकती है।

Balkrishna Industries

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 26 मई को 10 फीसदी तक की गिरावट आई है। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 25 फीसदी घटकर 362 करोड़ रुपये रहा। वहीं, रेवेन्यू सालाना आधार 5 फीसदी बढ़कर 2838 करोड़ रुपये हो गया।

GE Vernova T&D India

इस शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 गुना बढ़कर 186.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 66.3 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में इसका रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 1152.54 करोड़ रुपये हो गया।

Paytm

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर आज 2 फीसदी उछल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सब्सिडियरी First Games के खिलाफ 5,712 करोड़ रुपये के GST नोटिस पर रोक लगा दी है।

JK Cement

JK Cement के शेयरों में 19 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी गई और इसने अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 77 फीसदी बढ़कर 417 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू भी 14 फीसदी बढ़कर 3343 करोड़ रुपये हो गया।

Glenmark Pharma

इस शेयर में आज करीब 3 फीसदी की कमजोरी देखी गई। कंपनी ने मार्च तिमाही में उम्मीद से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 4.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसने 1,218 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 1.84 फीसदी की बढ़त है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले को 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस खबर के बाद आज शेयरों में खरीदारी हो रही है।

JSW Steel

इस शेयर में आज करीब एक फीसदी की मामूली गिरावट है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 1503 करोड़ रुपये रहा। JSW Steel का रेवेन्यू 3% घटकर ₹44,819 करोड़ रह गया।

NTPC

NTPC के शेयरों में 0.20 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 22% की वृद्धि के साथ ₹7897.14 करोड़ हो गया। एनटीपीसी की कुल आय Q4FY24 में दर्ज ₹48816.55 करोड़ से बढ़कर लेटेस्ट मार्च तिमाही में ₹51085.05 करोड़ हो गई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।