return to news
  1. Buzzing stocks: DLF, Zen Tech समेत कई शेयरों में दिख रहा है एक्शन, क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: DLF, Zen Tech समेत कई शेयरों में दिख रहा है एक्शन, क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 11:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल है, उनमें DLF, Pfizer, Zen Technologies, Mobikwik, Protean eGov Tech, Ami Organics, Dixon Technologies, Bharat Electronics और Hindalco जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

शेयर सूची

Buzzing stocks: Pfizer के शेयर आज 10 फीसदी से अधिक उछल गए हैं।

Buzzing stocks: Pfizer के शेयर आज 10 फीसदी से अधिक उछल गए हैं।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मई को गिरावट नजर आ रही है। ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत के बावजूद इंडियन मार्केट में कमजोरी है। Sensex में करीब 200 अंकों की गिरावट है, जबकि Nifty 50 करीब 50 अंक लुढ़क गया है। बाजार में गिरावट के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें आज हलचल दिख रही है।

इनमें DLF, Pfizer, Zen Technologies, Mobikwik, Protean eGov Tech, Ami Organics, Dixon Technologies, Bharat Electronics और Hindalco जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

Pfizer

Pfizer के शेयर आज 10 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 85 फीसदी बढ़कर 330.94 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 178.86 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 591.91 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 546.63 करोड़ रुपये थी।

DLF

रियल एस्टेट डेवलपर DLF के शेयरों में आज करीब 6 फीसदी की तेजी है। डीएलएफ लिमिटेड का मार्च क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 39% बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि ओवरऑल फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इसकी बिक्री बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Zen Technologies

Zen Tech के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह डिफेंस शेयरों पर निवेशकों का भरोसा है। इसके अलावा, कंपनी ने मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए और उसे भारतीय सशस्त्र बलों से एंटी ड्रोन सिस्टम के लिए और अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

Mobikwik

One Mobikwik Systems के मार्च तिमाही के नतीजे कुछ खास नहीं रहे और इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर 1.20 फीसदी टूटकर 275.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने Q4FY25 के लिए रेवेन्यू में मामूली वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 271 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.6% बढ़कर 278 करोड़ रुपये हो गई।

Protean eGov Tech

Protean eGov Tech के शेयर आज 9 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITD) ने RFP सेलेक्शन प्रोसेस के अगले राउंड के लिए कंपनी को शॉर्टलिस्ट नहीं किया है। इस खबर के बाद इसमें आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली हो रही है।

Ami Organics

इस शेयर में आज करीब दो फीसदी की गिरावट है। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने सोमवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिए लगभग 301 करोड़ रुपये में फार्मास्युटिकल कंपनी में 6.6% हिस्सेदारी खरीदी।

Dixon Technologies

इस शेयर में दो फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। कंपनी आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। बेहतर नतीजों की उम्मीद के बीच इसमें खरीदारी हो रही है।

Bharat Electronics

Bharat Electronics के शेयरों में 0.41 फीसदी की तेजी दिख रही है। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 18.36 फीसदी बढ़कर 2127.04 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1797.11 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री 6.84 फीसदी बढ़कर 9149.59 करोड़ रुपये हो गई।

Hindalco

Hindalco के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की बढ़त है। कंपनी आज 20 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा, डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।