return to news
  1. Buzzing Stocks: AMC शेयरों से लेकर Meesho और Paytm तक, आज इन शेयरों में दिख रही जोरदार हलचल

मार्केट न्यूज़

Buzzing Stocks: AMC शेयरों से लेकर Meesho और Paytm तक, आज इन शेयरों में दिख रही जोरदार हलचल

Shubham Singh Thakur

5 min read | अपडेटेड December 18, 2025, 11:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RBI ने Paytm की सब्सिडियरी को ऑफलाइन पेमेंट और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन के लिए पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में मंजूरी दे दी है। यह Paytm के लिए एक अहम रेगुलेटरी अपडेट माना जा रहा है। इस बीच आज इसके शेयरों में 0.56 फीसदी की बढ़त है।

शेयर सूची

buzzing stocks

HCLTech ने नीदरलैंड के एक बड़े रिटेल बैंक के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है।

Buzzing Stocks: आज 18 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में दबाव दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में BSE Sensex और Nifty 50 में फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है। सेंसेक्स में 4.24 अंकों की मामूली तेजी नजर आई और यह 84,566.14 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ Nifty 50 भी 8.6 अंक बढ़कर 25,825.30 के स्तर पर है। हालांकि, इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें हलचल नहीं नजर आ रही है। इनमें Meesho, AMC स्टॉक्स, HCLTech, TCS, Texmaco Rail, Titagarh Rail, Cyient, Trishakti Industries, Sun Pharma और Paytm जैसे शेयर शामिल हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

AMC Stocks

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर NSE पर 4% से ज्यादा बढ़कर ₹2,647.80 पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के शेयर करीब 7% बढ़कर ₹923.95 पर ट्रेड कर रहे थे। UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर 2.4% बढ़कर ₹1,140.00 पर ट्रेड कर रहे थे। SEBI बोर्ड ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के खर्च ढांचे में बदलाव करते हुए Base Expense Ratio (BER) की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है।

Meesho

ई कॉमर्स कंपनी मीशो लिमिटेड के शेयरों में आज गिरावट नजर आ रही है। यह शेयर 2.75 फीसदी टूटकर 210.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा थ। मीशो की हाल ही में 46% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों में तेजी जारी रही, जिससे आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया। हालांकि, आज इसमें गिरावट नजर आ रही है।

Paytm

RBI ने Paytm की सब्सिडियरी को ऑफलाइन पेमेंट और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन के लिए पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में मंजूरी दे दी है। यह Paytm के लिए एक अहम रेगुलेटरी अपडेट माना जा रहा है। इस बीच आज इसके शेयरों में 0.56 फीसदी की बढ़त है।

Ola Electric Mobility

कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने लगातार दो दिनों में अपनी हिस्सेदारी का करीब 1.5% से ज्यादा हिस्सा बेच दिया है। इससे उन्हें करीब ₹234 करोड़ मिले हैं। प्रमोटर हिस्सेदारी में यह कमी निवेशकों की नजर में रहेगी। आज इसके शेयरों में 3.61 फीसदी की गिरावट है।

Cyient Limited

Cyient Semiconductors ने Kinetic Technologies में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का समझौता किया है। इस डील की वैल्यू $93 मिलियन तक है। इससे कंपनी की पावर सेमीकंडक्टर सेगमेंट में पकड़ मजबूत होगी। यह शेयर 0.25 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।

UGRO Capital

कंपनी ने ₹500 करोड़ तक के NCD जारी करने को मंजूरी दी है। यह पैसा प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया जाएगा। यह स्टॉक 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था।

Titagarh Rail

कंपनी को इंडियन रेलवे से सेफ्टी और सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़ा पहला ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू ₹273.24 करोड़ है। इसके शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली तेजी है।

Texmaco Rail & Engineering

वेस्टर्न रेलवे से कंपनी को ₹6.70 करोड़ का रेल इलेक्ट्रिफिकेशन ऑर्डर मिला है। हालांकि यह शेयर आज 0.84 फीसदी टूट गया है।

HCLTech

कंपनी ने नीदरलैंड के एक बड़े रिटेल बैंक के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है। इससे HCLTech के यूरोप बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा। आज इसमें 0.34 फीसदी की मजबूती है।

Jio Financial Services

कंपनी ने ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो 22 दिसंबर 2025 से लागू होगी। इसके शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है।

KP Energy

कंपनी ने बोत्सवाना सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को लेकर MoU साइन किया है। इससे कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस बढ़ेगा। इसमें 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट नजर आ रही है।

Akzo Nobel India

कंपनी के पुराने प्रमोटर ने 9% हिस्सेदारी बेच दी है। यह डील करीब ₹1,296 करोड़ में हुई है, जिससे शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है। यह शेयर 0.47 फीसदी टूट गया है।

NTPC

NTPC ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए 359.58 MW सोलर कैपेसिटी को कमर्शियल ऑपरेशन में जोड़ा है। इसके साथ ही ग्रुप की कुल क्षमता 85.5 GW से ज्यादा हो गई है। इसमें आज 0.92 फीसदी की गिरावट है।

TCS

TCS ने पहली बार अपनी AI से होने वाली कमाई का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि AI से जुड़ा सालाना रेवेन्यू करीब $1.5 बिलियन है और AI बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। इसके शेयरों में आज 0.78 फीसदी की बढ़त है।

One MobiKwik Systems

कंपनी ने नए चेयरपर्सन की नियुक्ति की है। यह कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ा अहम अपडेट है। इसके शेयरों में आज 0.43 फीसदी की बढ़त है।

Trishakti Industries

कंपनी ने दो ग्लोबल कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनियों के साथ MoU साइन किए हैं, जिससे उसके फ्लीट एक्सपेंशन प्लान को मजबूती मिलेगी। हालांकि, यह स्टॉक आज 1.55 फीसदी टूट गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख