return to news
  1. HDFC Bank, RIL, ITC, Vedanta...देखें, आज कौन से स्टॉक्स ने बाजार को तोड़ा, किसने दी राहत

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank, RIL, ITC, Vedanta...देखें, आज कौन से स्टॉक्स ने बाजार को तोड़ा, किसने दी राहत

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 13:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Industries (RIL) के शेयर्स BSE पर 1.48% तक लुढ़ककर ₹1,249.25/शेयर पर पहुंच गए। इस साल कंपनी के शेयर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

HDFC Bank और RIL के शेयर सबसे ज्यादा गिरे

HDFC Bank और RIL के शेयर सबसे ज्यादा गिरे

Buzzing Stocks: भारतीय इक्विटी बाजार के लिए मंगलवार की सुबह घाटे वाली रही। 17 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे S&P BSE SENSEX 765 अंकों (0.94%) की भारी गिरावट के साथ 80,983.84 पर ट्रेड कर रहा था जबकि NIFTY50 इंडेक्स भी 0.94%, करीब 232 अंक नीचे 24,436.50 पर आ गया था।
एक नजर डालते हैं मंगलवार को चर्चा में रहे स्टॉक्स पर-
Vedanta: Vedanta के शेयर्स BSE पर 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ ₹507.05/शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। एक दिन पहले ही कंपनी ने ऐलान किया था कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड ₹8.5/इक्विटी शेयर देने के लिए बोर्ड ने रजामंदी दे दी है। इसकी कुल कीमत ₹3,324 करोड़ होगी।
ITC: BSE पर ITC के शेयर्स 0.6% से ज्यादा की बढ़त के साथ ₹473/शेयर पर पहुंच गए थे। कंपनी ने ऐलान किया था कि 1 जनवरी, 2025 को अपने होटेल बिजनेस का डीमर्जर करेगी।
RIL: Reliance Industries (RIL) के शेयर्स BSE पर 1.48% तक लुढ़ककर ₹1,249.25/शेयर पर पहुंच गए। HDFC Bank के बाद शेयर बाजार को मंगलवार को सबसे ज्यादा RIL ने ही तोड़ा है। इस साल कंपनी के शेयर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
HDFC Bank: भारत की सबसे बड़ी बैंक HDFC के शेयर्स BSE पर 1.44% नीचे ₹1,838/शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। बैंक को SEBI ने एक हफ्ते में दूसरी बार चेतावनी दी है। बैंक ने बोर्ड के नियमों का पालन न करने के लिए यह वॉर्निंग लेटर दिया है और सलाह दी है कि आगे से बैंक सतर्क रहे। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ एनफोर्समेंट ऐक्शन हो सकता है।
CSB Bank: CSB Bank के शेयर्स NSE पर 8% तक उछलकर ₹331.7/शेयर पर पहुंच गए। प्राइवेट लेंडर ने FY25 की दूसरी तिमाही में टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में 4% की बढ़त रिपोर्ट की थी। एक साल पहले बैंक का PAT ₹133.2 करोड़ था जो इस साल सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹138.4 करोड़ पर पहुंच गया था।
Piramal Pharma: BSE पर इस फार्मा कंपनी के शेयर्स 5% उछाल के साथ ₹263.95/शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹23 बताया था जो पिछले साल इसी तिमाही से 4 गुना ज्यादा रहा। ऑपरेशन्स से आमदनी पिछले साल ₹1,911 करोड़ की तुलना में इस साल ₹2,242 करोड़ पर पहुंच गई।
Gravita India: कंपनी के शेयर्स BSE पर 6.7% की भारी उछाल के साथ ₹2,390/शेयर पर पहुंच गए। कंपनी ने सोमवार को qualified institutional placement (QIP) लॉन्च किया था। CNBC-TV18 के मुताबिक कंपनी का प्लान इसके जरिए कम से कम ₹750 करोड़ कैपिटल जुटाने का है। Gravita India को ऑफरिंग के जरिए ₹1,000 करोड़ तक कैपिटल जुटाने की इजाजत शेयरधारकों से मिल गई है।
Quess Corp: BSE पर कंपनी के स्टॉक 8.58% की बंपर उछाल के साथ BSE पर ₹727.95/शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। Quess Corp वर्कफोर्स मैनेजमेंट, ऑपरेटिंग ऐसेट मैनेजमेंट और ग्लोबल टेक्नॉलजी सलूशन्स के क्षेत्र में काम करती है।
Mankind Pharma: Mankind Pharma के शेयर्स में मंगलवार को ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। फार्म कंपनी ने सोमवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसके बोर्ड ने ₹3,000 करोड़ फंड qualified institutional placement (QIP) के जरिए जुटाने की अनुमति दे दी है। इशू सोमवार, 16 दिसंबर को खुला और इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹2,616.55/इक्विटी शेयर का रखा गया है।
SPARC: Sun Pharma Advanced Research Company (SPARC) के शेयर्स सोमवार की तरह मंगलवार को भी नीचे की ओर रहे। ये BSE पर 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ ₹225.40/शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख