return to news
  1. Dividend Stocks: ₹512 तक का बंपर डिविडेंड, Maruti, Bosch समेत इन कंपनियों ने दिया तोहफा

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: ₹512 तक का बंपर डिविडेंड, Maruti, Bosch समेत इन कंपनियों ने दिया तोहफा

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 10:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Abbott India ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹475 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह कंपनी की आगामी 81वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

MRF, Bosch, Maruti और Honeywell Automation जैसी कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

MRF, Bosch, Maruti और Honeywell Automation जैसी कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stocks: FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों का सिलसिला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस दौरान कई दिग्गज कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। इनमें MRF, Bosch, Maruti और Honeywell Automation जैसी कंपनियां शामिल हैं। आप सही समय पर इन शेयर्स को खरीदकर डिविडेंड का फायदा उठा सकते हैं।

मार्च तिमाही के नतीजों की बात करें तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले कुछ तिमाहियों की तुलना में आंकड़े इस बार बेहतर रहे। वहीं, आने वाली तिमाहियों में कंपनियों का प्रदर्शन और सुधर सकता है।

Bosch

कंपनी ने मंगलवार, 27 मई को कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन ₹10 प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹512 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

अगर शेयरधारकों द्वारा आगामी वार्षिक आम बैठक में इसे मंजूरी मिलती है तो उसका भुगतान 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है।

Abbott India

एबॉट इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹475 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

यह बुधवार, 13 अगस्त 2025 को होने वाली कंपनी की आगामी 81वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी ने कहा कि मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का सोमवार, 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा।

Maruti Suzuki India

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹135 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा, "बोर्ड ने अपनी बैठक में FY 2024-25 के लिए ₹4244.4 करोड़ यानी ₹135 प्रति शेयर (नॉमिनल वैल्यू ₹5 प्रति शेयर) के फाइनल डिविडेंड पर विचार किया और इसकी सिफारिश की।"

यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है। पिछले वर्ष यह ₹3930 करोड़ यानी ₹125 प्रति शेयर था। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है। वहीं, डिविडेंड के भुगतान की तारीख 3 सितंबर 2025 है।

MRF Ltd

एमआरएफ लिमिटेड ने कहा कि उसके बोर्ड ने ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से ₹229 (2290%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए पहले ही ₹3 (30%) प्रति शेयर के हिसाब से दो अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया है। इस तरह वित्तीय वर्ष के लिए कुल डिविडेंड ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से ₹235 (2350%) है।

Honeywell Automation

कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹105 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। यह ₹10 की फेस वैल्यू पर 1050% डिडिवेंड है। यह कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

Swaraj Engines

स्वराज ट्रैक्टर्स के लिए डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन लिमिटेड (SEL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹104.50 के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। 27 जून 2025 को शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

DISA India

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए ₹100 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।