return to news
  1. Bondada Engineering को मिला करोड़ों का सोलर ऑर्डर, शेयर पर दिखा असर

मार्केट न्यूज़

Bondada Engineering को मिला करोड़ों का सोलर ऑर्डर, शेयर पर दिखा असर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 26, 2025, 16:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बोनडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार को 2% से अधिक की तेजी देखी गई, हालांकि बाद में आई मुनाफावसूली के चलते शेयर हल्की तेजी के साथ कारोबार बंद किया। कंपनी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 391 करोड़ रुपये का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है।

शेयर सूची

BONDADA
--
bondada-engineering-shares-rise-ntpc

बोनडाडा इंजीनियरिंग को मिला सोलर प्रोजेक्ट का बड़ा काम

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 26 दिसंबर को बोनडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल उस खबर के बाद आया जिसमें बताया गया कि कंपनी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 391 करोड़ रुपये का एक महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस बड़ी कामयाबी की खबर मिलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 2.13% की बढ़त के साथ 374.20 रुपये के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि बाद में आई मुनाफावसूली के चलते शेयर हल्की तेजी के साथ कारोबार बंद किया। निवेशकों ने इस नए प्रोजेक्ट को कंपनी की भविष्य की ग्रोथ के लिए एक सकारात्मक संकेत माना है, जिससे बाजार में खरीदारी का माहौल बना।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ पहली बड़ी साझेदारी

बोनडाडा इंजीनियरिंग के लिए यह ऑर्डर बेहद खास है क्योंकि यह एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ओर से कंपनी को मिला पहला ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) ऑर्डर है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के ललितपुर में स्थापित किया जाना है, जिसकी क्षमता 300 मेगावाट होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 'बैलेंस ऑफ सिस्टम' (BOS) से जुड़े सभी कार्य करने होंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को अगले 15 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एनटीपीसी जैसी दिग्गज सरकारी कंपनी के साथ जुड़ने से बोनडाडा इंजीनियरिंग की साख बाजार में और भी मजबूत हुई है।

प्रोजेक्ट के तहत कंपनी की जिम्मेदारियां

इस ईपीसी ऑर्डर के तहत बोनडाडा इंजीनियरिंग को प्रोजेक्ट की शुरुआत से लेकर उसके रखरखाव तक की पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। कंपनी प्रोजेक्ट के डिजाइन, इंजीनियरिंग और साइट डेवलपमेंट का काम संभालेगी। इसके अलावा उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग, सप्लायर के यहां निरीक्षण, सप्लाई, बीमा, परिवहन, भंडारण और इंस्टॉलेशन की जिम्मेदारी भी बोनडाडा की ही होगी। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद कंपनी अगले तीन सालों तक इसके संचालन और रखरखाव (O&M) की सेवाएं भी प्रदान करेगी।

बोनडाडा इंजीनियरिंग की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत होती जा रही है। इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी की कुल ईपीसी ऑर्डर बुक अब लगभग 3.3 गीगावाट तक पहुंच गई है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले कंपनी ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड से 945.1 करोड़ रुपये का एक और विशाल ऑर्डर हासिल किया था। वह प्रोजेक्ट राजस्थान के बीकानेर में 810 मेगावाट के सोलर पार्क से संबंधित है। हालिया ऑर्डर्स की कुल वैल्यू कंपनी के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (जो लगभग 4,000 करोड़ रुपये है) के पांचवें हिस्से के बराबर है। इतने बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ में होने से कंपनी के भविष्य के वित्तीय प्रदर्शन में बड़े सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख