return to news
  1. Block Deals: YES Bank, Zinka Logistics समेत इन शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील, शेयरों में जबरदस्त हलचल

मार्केट न्यूज़

Block Deals: YES Bank, Zinka Logistics समेत इन शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील, शेयरों में जबरदस्त हलचल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 13:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Block Deals: YES Bank के शेयरों में 8% से अधिक की गिरावट आई है। इसमें ब्लॉक डील के तहत 2022 करोड़ मूल्य के 9 करोड़ शेयर्स का लेन-देन हुआ है। एक प्रमुख प्राइवेट इक्विटी प्लेयर के सेलर होने की संभावना है।

शेयर सूची

YESBANK
--
BLACKBUCK
--
YES Bank

YES Bank, Aptus Value Housing Finance, Ola Electric Mobility और Zinka Logistics के शेयरों में आज ब्लॉक डील देखने को मिली।

Block Deals: आज 3 जून को शेयर बाजार में कई कंपनियों में बड़े पैमाने पर ब्लॉक डील देखने को मिली। इसके तहत करीब 5500 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ है। इन कंपनियों में YES Bank, Aptus Value Housing Finance, Ola Electric Mobility और Zinka Logistics शामिल हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 3 जून को ब्लॉक डील के बाद 7% से अधिक की गिरावट आई। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार ₹51.4 प्रति इक्विटी शेयर की औसत कीमत पर ₹731 करोड़ मूल्य के ब्लॉक डील में 14.22 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया संभावित सेलर है।

Zinka Logistics Solutions

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के शेयरों में बाजार खुलने के दौरान बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। इसमें तीन ब्लॉक ट्रेडों में 21.2 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, क्विकरूट्स इंटरनेशनल द्वारा फर्म में 9% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है, जिसका लक्ष्य लगभग ₹647 करोड़ जुटाना है।

बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस ₹405 प्रति शेयर तय किया गया था। जिंका लॉजिस्टिक्स के शेयर NSE पर 2.59% बढ़कर ₹449 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

YES Bank

यस बैंक के शेयरों में 8% से अधिक की गिरावट आई है। इसमें ब्लॉक डील के तहत 2022 करोड़ मूल्य के 9 करोड़ शेयर्स का लेन-देन हुआ है। CNBC-TV18 ने बताया कि एक प्रमुख प्राइवेट इक्विटी प्लेयर के सेलर होने की संभावना है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की यस बैंक में 13.19% हिस्सेदारी जापानी वित्तीय सेवा फर्म सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की योजना थी।

Aptus Value Housing Finance India

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया के शेयरों में 3.71 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसमें ₹307 प्रति शेयर की कीमत पर ₹1141 करोड़ मूल्य की लगभग 7.44% शेयरों का लेन-देन हुआ। इसके चलते कंपनी के शेयर करीब 7 फीसदी टूट गए हैं।

CNBC-TV18 ने बताया कि प्राइवेट इक्विटी फर्म वेस्ट्रिज इन्वेस्टमेंट्स द्वारा एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया में 9.8% हिस्सेदारी बेचे जाने की संभावना है। हालांकि, इसमें बायर्स और सेलर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।