मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 11:08 IST
सारांश
BDL Share Price: भारत डायनामिक्स (BDL) के लिए दोहरी खुशी। दूसरी तिमाही में मुनाफा 76% बढ़कर 216 करोड़ रुपए हुआ। 5 साल में 10 गुना रिटर्न दिया है। अब सेना ने T-90 टैंकों के लिए 2095 करोड़ की इंवार मिसाइल बनाने का बड़ा आर्डर दिया है।
शेयर सूची

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) भारतीय सेना के लिए इंवार मिसाइल का निर्माण करेगी।
BDL Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरधारकों के लिए शुक्रवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है। यह शेयर पहले ही निवेशकों के लिए 'पैसा छापने की मशीन' साबित हुआ है, जिसने पिछले 5 सालों में 949% से ज्यादा, यानी लगभग 10 गुना का बंपर रिटर्न दिया है। अब इस कंपनी ने दो और बड़े धमाके किए हैं। पहला, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें मुनाफा 76% उछल गया है। दूसरा, भारतीय सेना ने कंपनी को 2095 करोड़ रुपए का एक बहुत बड़ा आर्डर थमा दिया है। इन दोनों पॉजिटिव खबरों के दम पर आज (14 नवंबर) सुबह 10:30 बजे के करीब शेयर 6.36% की जबरदस्त तेजी के साथ 1,614.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
भारत डायनामिक्स ने 13 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। इन नतीजों ने निवेशकों को खुश कर दिया है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 76.19% की शानदार बढ़त के साथ 216 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 122.53 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मुनाफे में यह बड़ा उछाल इसलिए भी खास है क्योंकि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 18 करोड़ रुपए था। यानी, तिमाही-दर-तिमाही कंपनी के प्रोफिट में रॉकेट जैसी तेजी आई है। मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की कमाई (Revenue from Operations) भी इस दौरान दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,147 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी दौरान सिर्फ 545 करोड़ रुपए था। कंपनी का EBITDA, यानी ब्याज, टैक्स और बाकी कटौतियों से पहले का मुनाफा भी 90% बढ़कर 188 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 99 करोड़ रुपए था।
दमदार नतीजों के साथ ही कंपनी की झोली में एक बहुत बड़ा आर्डर भी गिरा है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए 2,095.70 करोड़ रुपए का यह आर्डर दिया है। इस डील के तहत, भारत डायनामिक्स लिमिटेड भारतीय सेना के मुख्य युद्धक टैंक T-90 के लिए 'इंवार' (INVAR) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल बनाएगी। यह सौदा 13 नवंबर 2025 को पक्का हुआ है। कंपनी के लिए यह एक बहुत बड़ा आर्डर है, जो उसकी आर्डर बुक को और मजबूत करेगा। इससे कंपनी की आने वाली तिमाहियों की कमाई (Earnings Visibility) को लेकर भी भरोसा बढ़ा है। यह आर्डर 'मेक इन इंडिया' पहल को भी बड़ा बढ़ावा देगा, क्योंकि ये आधुनिक मिसाइलें अब देश में ही बनेंगी।
इंवार मिसाइल कोई मामूली हथियार नहीं है। इसे T-90 टैंक का 'ब्रह्मास्त्र' कहा जा सकता है। यह एक लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम है। इसका मतलब है कि इसे लेजर बीम के सहारे दुश्मन के टैंक पर दागा जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी सटीकता है। यह अपनी हाई-हिट संभावना (High-Hit Probability) के लिए जानी जाती है, यानी इसका निशाना चूकना लगभग नामुमकिन है। इसे T-90 टैंक की मुख्य गन बैरल से ही फायर किया जाता है। यह मिसाइल लंबी दूरी पर भी दुश्मन के चलते-फिरते (Moving) या एक जगह ठहरे हुए (Stationary) लक्ष्यों, जैसे टैंक या बख्तरबंद गाड़ियों को पलक झपकते ही तबाह कर सकती है। T-90 टैंक भारतीय सेना की बख्तरबंद रेजिमेंट की रीढ़ हैं और INVAR मिसाइलें इन्हें और भी ज्यादा घातक बना देंगी।
भारत डायनामिक्स का शेयर अपने निवेशकों के लिए लंबे समय से 'सोने का अंडा' देने वाली मुर्गी साबित हुआ है। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 949.81% का हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसकी रकम बढ़कर करीब 10.50 लाख रुपए हो जाती। हालांकि, कल (गुरुवार) नतीजे आने से पहले शेयर 1% गिरकर 1,516 रुपए पर बंद हुआ था। लेकिन आज सुबह बाजार खुलते ही शेयर ने छलांग लगा दी। यह शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई (2,096.60 रुपए) से अभी थोड़ा नीचे है, जो इसने 30 मई 2025 को बनाया था। बाजार के जानकारों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर पर सरकार के बढ़ते फोकस, स्वदेशीकरण पर जोर और लगातार मिल रहे बड़े आर्डरों से भारत डायनामिक्स जैसी कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।