मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 11:43 IST
सारांश
कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल का आईपीओ जल्द खुलने वाला है। इसमें निवेश के लिए 13 जनवरी तक का समय मिलेगा। 23 रुपये के सस्ते प्राइस बैंड और 50 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम ने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है।

भारत कोकिंग कोल आईपीओ में निवेश से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान।
इस आईपीओ से जुड़ी सबसे पहली और जरूरी बात इसकी समय सीमा है। निवेशकों को इस सरकारी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी ने आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी तय की है। वहीं 9 जनवरी से इसका आईपीओ खुल रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों के पास अपनी रणनीति बनाने और पैसा लगाने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। 13 जनवरी तक बोली लगाने के बाद कंपनी अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करेगी। अगर आप अंतिम समय की भीड़ और तकनीकी दिक्कतों से बचना चाहते हैं तो समय रहते आवेदन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
निवेशकों के लिए दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात इस आईपीओ का प्राइस बैंड है। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत बहुत ही किफायती रखी है। बीसीसीएल आईपीओ के लिए 23 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इतनी कम कीमत होने की वजह से यह आईपीओ छोटे निवेशकों की पहुंच में आसानी से आ गया है। कम दाम होने का एक फायदा यह भी है कि निवेशक कम पूंजी में ज्यादा शेयर हासिल कर सकते हैं। बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी ने जानबूझकर प्राइस बैंड को आकर्षक रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सरकारी उपक्रम का हिस्सा बन सकें।
तीसरी बड़ी बात जो आपको जाननी चाहिए वह है इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी। फिलहाल ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल के शेयरों की भारी डिमांड देखी जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इसका जीएमपी 11.5 रुपये के करीब चल रहा है। अगर 23 रुपये की मूल कीमत में इस प्रीमियम को जोड़ दिया जाए तो इसकी लिस्टिंग 34.5 रुपये के आसपास होने की संभावना है। इस गणित के हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन 50 प्रतिशत तक का मोटा मुनाफा मिल सकता है। ग्रे मार्केट का यह रुझान बताता है कि बाजार में इस आईपीओ को लेकर बहुत सकारात्मक माहौल है।
चौथी खास बात कंपनी के बिजनेस मॉडल से जुड़ी है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड देश में कोयला उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। यह कंपनी मुख्य रूप से कोकिंग कोल के खनन और उत्पादन का काम करती है जिसका इस्तेमाल स्टील बनाने वाले कारखानों में बड़े पैमाने पर होता है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम जिस तेजी से बढ़ रहा है उसे देखते हुए कोयले की मांग कभी कम नहीं होने वाली है। कंपनी के पास कोयले का विशाल भंडार है और इसकी कार्यक्षमता भी बहुत अच्छी है। एक मजबूत बैकग्राउंड होने के कारण इसमें जोखिम कम और स्थिरता ज्यादा नजर आती है।
पांचवीं और आखिरी बात यह है कि बीसीसीएल एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है और इसे कोल इंडिया जैसी महारत्न कंपनी का समर्थन प्राप्त है। सरकारी कंपनियों में निवेश करना अक्सर सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इनके पीछे सरकार की गारंटी और मजबूत नीतियां होती हैं। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि पीएसयू शेयरों ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। ऐसे में बीसीसीएल के आईपीओ में निवेश करना लंबी अवधि के नजरिए से भी एक अच्छा फैसला हो सकता है। सरकारी नीतियों का लाभ और सेक्टर में कंपनी की पकड़ इसे एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।