मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 13:59 IST
सारांश
Kotak Mahindra Bank share: आज के कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक करीब 4.38 फीसदी बढ़कर 2170.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ स्टॉक ने तीन साल के उच्चतम स्तर को छू लिया। बैंक ने भवनीश लाठिया को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया है।
शेयर सूची
NSE पर Bank Nifty इंडेक्स आज 24 मार्च को लगातार आठवें दिन उछल गया।
इसके पहले बैंक निफ्टी ने जनवरी की शुरुआत में 51500 अंक के स्तर को पार किया था। बाजार में शानदार तेजी के बीच अब इसने एक बार फिर इस स्तर को हासिल कर लिया है।
आज के कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक करीब 4.38 फीसदी बढ़कर 2170.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ स्टॉक ने तीन साल के उच्चतम स्तर को छू लिया। बैंक ने भवनीश लाठिया को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया है। इसके साथ ही और भी कई नियुक्तियां की गई है।
इसके अलावा, Federal Bank में भी 4.44 फीसदी की बढ़त है। वहीं, Canara Bank में 4 फीसदी, Bank of Baroda में 3.35 फीसदी और State Bank of India में 3 फीसदी की तेजी दिख रही है। Axis Bank में भी 2.49 फीसदी की मजबूती आई है। HDFC Bank में 1.35 फीसदी और ICICI Bank में 1.26 फीसदी की बढ़त है। हालांकि, Indusind Bank के शेयरों में 2.37 फीसदी की गिरावट है।
बैंक शेयरों में यह उछाल ओवरऑल मार्केट में उछाल के बीच दिख रहा है। सेंसेक्स ने पिछले साल सितंबर में लगभग 86000 को छू लिया था। हालिया गिरावट के बीच सेंसेक्स 73,000 से नीचे गिर गया। हालांकि, अब यह तेजी से उबरकर 77,800 से ऊपर आ गया है। सेंसेक्स में आज 1.25 फीसदी की तेजी है और यह 77,862 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 1.22 फीसदी की बढ़त है और यह 23638.95 पर पहुंच गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख