मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 16:10 IST
सारांश
Balaji Phosphates IPO: निवेशकों के पास इस आईपीओ में 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के तहत 41.58 करोड़ रुपये के 59.40 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
Balaji Phosphates IPO: पब्लिक इश्यू के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
निवेशकों के पास इस आईपीओ में 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के तहत 41.58 करोड़ रुपये के 59.40 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 8.53 करोड़ रुपये के 12.18 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।
बालाजी फॉस्फेट्स के आईपीओ के तहत सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 मार्च को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी, जिसके लिए संभावित तारीख 7 मार्च तय की गई है।
आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का है। निवेशक मिनिमम 2000 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 1,40,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के प्रमोटर आलोक गुप्ता और मोहित ऐरन हैं। बालाजी फॉस्फेट्स ने एंकर निवेशकों से 8.57 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
बालाजी फॉस्फेट्स लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी। यह कंपनी सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP), NPK ग्रैन्युलेटेड और मिक्स्ड फर्टिलाइजर्स और जिंक सल्फेट बनाती और सप्लाई करती है। ये सभी प्रोडक्ट भारत के फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (FCO) स्टैंडर्ड्स के मुताबिक हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट 'RATNAM' और 'BPPL' ब्रांड नेम के तहत रिटेलर्स, होलसेलर्स, कोऑपरेटिव्स और किसानों को बेचती है।
इसके मुख्य प्रोडक्ट्स में फॉस्फेट फर्टिलाइजर्स (SSP, जिंक सल्फेट, और NPK मिक्स) शामिल हैं, जो एग्रीकल्चरल लैंड की उर्वरता बढ़ाते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेचे जाते हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देवास, मध्य प्रदेश में स्थित है।
31 मार्च 2024 तक इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) – 1,20,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष, जिंक सल्फेट – 3,300 मीट्रिक टन प्रति वर्ष और NPK ग्रैन्युलेटेड और मिक्स – 49,500 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। 31 अगस्त 2024 तक कंपनी में 40 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
कंपनी की एक 99.98% हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी कंपनी भी है जिसका नाम ज्योति वेइंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (JWSPL) है। JWSPL 633MT तक की क्षमता वाले वेब्रिज का उत्पादन करती है और कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग साइट से सटे देवास में एक फैसिलिटी संचालित करती है।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹15154.63 लाख का रेवेन्यू, ₹1,209.70 लाख का EBITDA और ₹604.05 लाख का PAT दर्ज किया। 24 अगस्त को समाप्त पांच महीने की अवधि में कंपनी ने ₹5,337.06 लाख का रेवेन्यू, ₹572.55 लाख का EBITDA और ₹414.65 लाख का PAT दर्ज किया।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के लिस्टेड पियर्स में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड और रामा फॉस्फेट लिमिटेड हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख