मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड September 23, 2025, 12:20 IST
सारांश
Auto Stocks: Maruti Suzuki India के शेयर आज इंट्राडे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। Ashok Leyland के शेयरों में 2% से अधिक की बढ़त दिखी। Samvardhana Motherson, Eicher Motors और MRF में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
शेयर सूची
Auto stocks: निफ्टी ऑटो इंडेक्स की बात करें तो इसमें शामिल ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।
नवरात्रि के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। कंपनियों ने बताया कि नई जीएसटी व्यवस्था के तहत कम कीमत पर अपना पसंदीदा मॉडल खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त जोश दिखा।
निफ्टी ऑटो इंडेक्स की बात करें तो इसमें शामिल ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। Maruti Suzuki India के शेयर आज इंट्राडे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। Ashok Leyland के शेयरों में 2% से अधिक की बढ़त दिखी।
Samvardhana Motherson, Eicher Motors और MRF में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है। Hyundai Motor India के शेयर तो इंट्राडे में करीब 4.50 फीसदी तक चढ़ गए। हालांकि, Hero MotoCorp और Balkrishna Industries जैसे शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उनकी रिटेल बिक्री सोमवार शाम तक 25000 यूनिट्स पार कर गई और दिन के अंत तक 30000 यूनिट्स पार करने की उम्मीद है। डीलरशिप्स देर रात तक खुली रहीं। मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग और सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा कि नवरात्रि और नए GST 2.0 नियम के पहले दिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही।
बनर्जी ने बताया कि सोमवार को कंपनी की डीलरशिप्स पर लगभग 80000 ग्राहक पूछताछ हुई। उन्होंने कहा कि कीमतों में कमी के कारण छोटे कारों की बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने चेताया कि कुछ मॉडल्स का स्टॉक खत्म हो सकता है।
Hyundai Motor India के COO तरुण गर्ग ने कहा कि नवरात्रि के शुभ आरंभ और GST 2.0 के असर ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया। गर्ग ने कहा, "पहले दिन ही हमने लगभग 11000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच वर्षों में हमारा सबसे अच्छा एक दिन का प्रदर्शन है।" गर्ग ने कहा कि यह त्योहारी भावना और ग्राहक भरोसे को दिखाता है। उन्होंने जोड़ा कि आगे भी त्योहारी मांग बनी रहेगी और कंपनी ग्राहकों को मूल्य और उत्साह देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष C S विग्नेश्वर ने कहा कि सोमवार को डीलरशिप्स में खरीदारों की संख्या बहुत बढ़ गई। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 हफ्तों से ग्राहक लगातार पूछताछ कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि कीमतें कम होंगी। कुछ ग्राहक अपने वाहन के वर्ग को अपग्रेड करने पर भी विचार कर रहे थे। विग्नेश्वर ने कहा कि GST दर कटौती और कीमतों में कमी का असर अगले कुछ वर्षों तक इंडस्ट्री पर महसूस होगा।
GST दरों में बदलाव के बाद मारुति ने कहा कि इससे ऑटो इंडस्ट्री सालाना लगभग 7% की वृद्धि पर लौट सकती है। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन RC भार्गव ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री तेज आर्थिक विकास का सीधा लाभ पाएगी।
GST काउंसिल ने 3 सितंबर 2025 को अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में बदलाव को मंजूरी दी, जिसमें स्लैब को 5% और 18% तक सीमित किया गया, जो 22 सितंबर 2025 से लागू हुआ, यानी नवरात्रि के पहले दिन। छोटी कारें अब 18% GST के अंतर्गत हैं। 10% कम टैक्स से बाजार में तेजी आएगी और अधिक लोग सुरक्षित और आरामदायक वाहन खरीद पाएंगे। भार्गव ने इसे बड़ा सुधार बताया और कहा कि यह पूरे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ाएगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।