मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 10:30 IST
सारांश
Asian Paints ने FY26 की सितंबर तिमाही में बेहतर नतीजे जारी किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.8% बढ़कर ₹1018.23 करोड़ हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में ₹693.66 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
शेयर सूची

Asian Paints: पिछले 6 कारोबारी दिनों में इसने अपने निवेशकों को करीब 15 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
Asian Paints ने FY26 की सितंबर तिमाही में बेहतर नतीजे जारी किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.8% बढ़कर ₹1018.23 करोड़ हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में ₹693.66 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया था। सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 6.38% बढ़कर 8,513.70 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,003.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स का कुल खर्च ₹7376.69 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 4% अधिक है। डेकोरेटिव पेंट्स बिजनेस, जो एशियन पेंट्स का मुख्य कारोबार है, में कंपनी ने 10.9% वॉल्यूम ग्रोथ और 6% वैल्यू ग्रोथ दर्ज की। यह ग्रोथ मुख्य रूप से अच्छे कंज्यूमर सेंटिमेंट, शुरुआती फेस्टिव सीजन और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड बढ़ने के कारण आई।
Asian Paints के होम डेकोर सेगमेंट में गिरावट देखने को मिली। बाथ फिटिंग बिजनेस की बिक्री 4.7% घटकर ₹79.3 करोड़ रह गई, जबकि किचन बिजनेस में 7.2% की गिरावट आई और यह ₹97.7 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा, व्हाइट टीक और वेदरसील प्रोडक्ट्स की बिक्री भी 15.2% घटकर ₹26.4 करोड़ रह गई।
इंडस्ट्रियल सेगमेंट में कंपनी को “स्थिर डबल-डिजिट ग्रोथ” मिली है, जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 9.9% सालाना वृद्धि हुई और यह ₹846 करोड़ तक पहुंच गया। अगर विदेशी करेंसी के उतार-चढ़ाव को हटा दिया जाए, तो अंतरराष्ट्रीय सेल्स में 10.6% की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) ₹76.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹34.7 करोड़ से दोगुना से ज्यादा है। यानी कंपनी ने मुनाफे में काफी सुधार किया है। कुल मिलाकर, कंपनी की पहली छमाही (H1 FY26) में कुल आय ₹17,861.25 करोड़ रही, जो 3.08% बढ़ी है।
Asian Paints के CEO अमित सिंगल ने कहा कि कंपनी ने अपने डेकोरेटिव बिजनेस में डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की, भले ही लंबे और भारी मानसून जैसी चुनौतियां थीं। उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ कंपनी की मार्केटिंग एक्टिविटीज, ब्रांड बिल्डिंग और ग्रामीण-शहरी दोनों इलाकों में डिमांड क्रिएशन से संभव हुई।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹4.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2025 रखा गया है, और डिविडेंड का भुगतान 27 नवंबर 2025 से शुरू होगा।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने कंपनी के नतीजों पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। Jefferies ने कहा कि “King is back”, यानी एशियन पेंट्स ने अपने पुराने मजबूत प्रदर्शन की वापसी की है। उन्होंने कंपनी के ब्रांड इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और मार्जिन सुधार को सराहा। HSBC भी कंपनी पर बुलिश है। उनका मानना है कि कोर डेकोरेटिव बिजनेस की रिकवरी से मार्जिन में सुधार हुआ है और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा।
लेकिन Citi और Investec थोड़े सतर्क हैं। Citi का कहना है कि दूसरी छमाही में ग्रोथ और मार्जिन सुधार पिछले साल के कमजोर बेस की वजह से दिखेगा, असली सुधार कम होगा। Investec ने कहा कि नतीजे अच्छे हैं लेकिन वैल्यूएशन बहुत महंगा है और FY26 के बाद मार्जिन बढ़ने की गुंजाइश सीमित है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।