return to news
  1. Annapurna Swadisht Shares: एंड्री एग्रो की 75% हिस्सेदारी खरीदी, शेयरों पर भी दिखा असर

मार्केट न्यूज़

Annapurna Swadisht Shares: एंड्री एग्रो की 75% हिस्सेदारी खरीदी, शेयरों पर भी दिखा असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Annapoorna Swadisht Shares: अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के शेयरों में आज कुछ तेजी देखने को मिल रही है। अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने एंड्री एग्रो की 75% हिस्सेदारी खरीद ली है, जिसका असर उसके शेयरों पर भी दिख रहा है।

शेयर सूची

Representative Image

अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के शेयरों में आज दिख सकती है हलचल

आज अन्नपूर्णा स्वादिष्ट लिमिटेड कंपनी के शेयरों में कुछ हलचल देखने को मिल रही है। 6 जनवरी को रेड में ट्रेड हो रहे अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के शेयरों में आज सुबह कुछ तेजी देखने को मिली है। शेयरों में 3.43% यानी कि 6.40 रुपये की बढ़त दिखी और शुरुआती सेशन में ये 193-194 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे थे। मंगलवार यानी कि 6 जनवरी को पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी अन्नपूर्णा स्वादिष्ट लिमिटेड ने घोषणा की कि वह पश्चिम बंगाल की एंड्री एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एएएफपीएल) में 15 करोड़ रुपये की कुल एंटरप्राइज कीमत पर बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने एएएफपीएल में इक्विटी शेयर पूंजी का 75% हिस्सा खरीदने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद, एंड्री एग्रो फूड्स एएसएल की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस कदम का मकसद एएसएल के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को मजबूत करना और भारत और विदेशों में सोया-आधारित फूड प्रोडक्ट मार्केट में उसके प्रवेश को सुगम बनाना है। एएएफपीएल, सोया चंक्स और ‘टेक्सचर्ड वेजिटेबल प्रोटीन’ (टीवीपी) सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है। अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्रीराम बागला ने कहा, ‘एएएफपीएल के अधिग्रहण से हम भारत और विदेशों में ‘सोया-बेस्ड प्रोडक्ट मार्केट’ में अपनी मौजूदगी बना पाएंगे। इसके अलावा, इससे हम थो और प्रीमियम नमकीन प्रोडक्ट्स के जरिए किराना सेगमेंट में भी प्रवेश कर पाएंगे।’

उन्होंने कहा कि इस सौदे से कंपनी के मौजूदा उत्पादों के साथ-साथ नमकीन प्रोडक्ट के लिए निर्यात के मौके भी खुलेंगे, जिससे नेट इनकम और नेट प्रॉफिट में काफी बढ़ोतरी होगी। एएएफपीएल पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक विनिर्माण इकाई है जिसकी सालाना क्षमता 4,20,000 टन है।

कैसा रहा है अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के शेयरों का प्रदर्शन?

6 जनवरी को अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के शेयर 3.67% यानी कि 7.05 रुपये गिरकर 185 रुपये पर क्लोज हुए थे। पिछले एक सप्ताह में भी शेयरों में 6.55% यानी कि 12.97 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर 52.97% यानी कि 208.38 रुपये तक गिरे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
PTI इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख