मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड December 23, 2024, 09:12 IST
सारांश
Upcoming IPOs: इस हफ्ते एक मेनबोर्ड IPO और दो SME IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इसके अलावा कई IPO स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट भी होने वाले हैं। यहां देखें इससे जुड़ी डीटेल्स।
शेयर सूची
दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार पर रहनेवाली है गहमागहमी
साल 2024 खत्म होने को है और साल के इस आखिरी महीने में भी प्राइमरी मार्केट गुलजार रहने वाला है। यूं तो इस हफ्ते सिर्फ 3 IPO (Initial Public Offering) की लॉन्च होने वाले हैं, स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग धड़ाधड़ होती रहेगी। ऐसे में शेयर बाजार में ऐक्टिविटी तेज रहने की उम्मीद है।
इस हफ्ते 3 पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। Unimech एयरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग लि. का मेनबोर्ड इशू और Anya पॉलीटेक और फर्टिलाइजर्स लि, और सोलर91 क्लीनटेक लि. के SME IPO 23 से 26 दिसंबर के बीच खुलेंगे। इनके अलावा 5 मेनबोर्ड इशू इस हफ्ते लिस्ट भी होंगे।
Unimech एयरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग लि. का पब्लिक ऑफर सोमवार, 23 दिसंबर को खुलकर गुरुवार, 26 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी का इरादा इस इशू के जरिए ₹500 करोड़ कैपिटल जुटाना है। इस IPO में ₹250 करोड़ की कीमत के 32 लाख नए शेयर्स और ₹250 करोड़ के ही 32 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।
इंजिनियरिंग सलूशन्स देने वाली कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज को अहम पार्ट्स सप्लाई करती है।
अपनी प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनी की दो फसिलटी बेंगलुरु में हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2023-24 के बीच ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी 139.66% के CAGR के साथ बढ़ी। इस दौरान इसका नेट प्रॉफिट 314.1% बढ़ा।
पब्लिक इशू के लिए प्राइस बैंड ₹745-₹785/ शेयर का रखा गया है। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 19 शेयर्स का एक लॉट होगा जिनकी कुल कीमत ₹14,915 है। IPO का अलॉटमेंट शुक्रवार, 27 दिसंबर को फाइनल होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग मंगलवार, 31 दिसंबर को होगी।
आनंद राठी सिक्यॉरिटीज और Equirus कैपिटल इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि Kfin Technologies Ltd ऑफिशल रजिस्ट्रार।
मिट्टी के लिए जरूरी पोषक तत्व और बैग बनाने वाले कंपनी Anya पॉलीटेक बुक बिल्डिंग इशू के जरिए ₹44.80 करोड़ कैपिटल जुटाना चाहती है। पर्यावरण से जुड़े सलूशन देने वाली कंपनी का IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर गुरुवार, 26 दिसंबर को खुलकर 30 दिसंबर तक चलेगा।
इस IPO में 3.2 करोड़ नए शेयर्स हैं जिनका प्राइस बैंड ₹13-₹14/शेयर रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 10 हजार शेयर्स के एक लॉट का होगा जिसकी कुल कीमत ₹1,40,000 है।
सोलर91 क्लीनटेक लि. सौर ऊर्जा सलूशन देने वाली कंपनी है जो इंजिनियरिंग से लेकर निर्माण तक के काम करती है। इसका IPO मंगलवार 24 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होकर 27 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी का लक्ष्य इस इशू से ₹106 करोड़ कैपिटल जुटाने का है।
इसमें 54.36 लाख नए शेयर्स हैं और प्राइस बैंड ₹185-₹195/शेयर का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 600 शेयर्स के एक लॉट का होगा जिसकी कुल कीमत ₹1,17,000 है।
इनके अलावा इंडो फार्म इक्विपमेंट लि. और Avanse फाइनेंशियल सर्विसेज के मेनबोर्ड IPO और Rosmerta डिजिटल सर्विसेज लि. का SME IPO भी जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं, लेकिन इनके बारे में डीटेल्स का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
इनके अलावा NACDAC Infrastructure Ltd का SME IPO मंगलवार 24 दिसंबर, Identical Brains Studios का IPO गुरुवार, 26 दिसंबर को और Newmalayalam Steel IPO शुक्रवार 27 दिसंबर को SME प्लेटफॉर्मस पर लिस्ट होंगे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख