return to news
  1. Adani Power का शेयर बना रॉकेट, क्यों लगा 20% का अपर सर्किट? 3 बड़ी वजहें

मार्केट न्यूज़

Adani Power का शेयर बना रॉकेट, क्यों लगा 20% का अपर सर्किट? 3 बड़ी वजहें

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 13:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Power का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है। योजना के तहत ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर को ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाना है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर एक शेयर 5 शेयरों में बंट जाएगा।

Adani Power

Adani Power: आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.28 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Adani Power के शेयरों में आज 22 सितंबर को जमकर खरीदारी हो रही है। इस शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह शेयर 170.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इसका ऑल टाइम हाई है। दरअसल, स्टॉक स्प्लिट के तहत एक्स-स्प्लिट ट्रेड के बाद आज कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त रैली देखी गई। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसका 52-वीक लो 86.17 रुपये है। यहां हमने अदाणी पावर में तेजी के 3 बड़े कारण बताए हैं।

Adani Power स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट आज

Adani Power का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है। योजना के तहत ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर को ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाना है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर एक शेयर 5 शेयरों में बंट जाएगा। अदानी पावर के शेयरधारकों ने 5 सितंबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के जरिए कंपनी द्वारा पेश किए गए स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसका रिकॉर्ड डेट आज 22 सितंबर को है।

1 अगस्त 2025 को हुई अपनी बोर्ड बैठक में कंपनी ने स्पष्ट किया था कि मंजूर स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य खुदरा और छोटे निवेशकों की अधिक भागीदारी को सुगम बनाना है। कंपनी ने कहा था कि इक्विटी शेयरों के स्प्लिट के कारण कंपनी की ऑथराइज्ड, इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा।

हिंडनबर्ग केस में क्लीन चिट

पिछले हफ्ते बाजार नियामक SEBI ने अदाणी ग्रुप को हिंडनबर्ग केस में क्लीन चिट दी। इसके चलते भी अदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है। क्लीन चिट की खबर के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली।

अदाणी ग्रुप की 60 अरब डॉलर निवेश की योजना

इसी महीने यह भी खबर आई थी कि गौतम अदाणी की अगुवाई वाला ग्रुप FY32 तक पावर सेक्टर में लगभग 60 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। इसमें खास तौर पर रिन्यूएबल एनर्जी, पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन/डिस्ट्रिब्यूशन पर ध्यान दिया जाएगा। एक निवेशक प्रेजेंटेशन में Adani Power ने कहा कि कंपनी FY30 तक 21 अरब डॉलर निवेश करेगी और रिन्यूएबल क्षमता को 14.2 GW (FY25) से बढ़ाकर 50 GW तक ले जाएगी।

Adani Power के तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे। अदाणी पावर का शुद्ध लाभ 15.5% घटकर ₹3305 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3913 करोड़ था। कुल आय (रेवेन्यू) भी 5.6% गिरकर ₹14,109 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹14,956 करोड़ थी। कंपनी का EBITDA भी 8.22% घटकर ₹5,686 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले ₹6,195 करोड़ था। मार्जिन भी 41.4% से घटकर 40.3% पर आ गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख