return to news
  1. सबसे अमीर ग्लोबल टेक कंपनियों की लिस्ट में Reliance इकलौती भारतीय, Microsoft, Apple का दबदबा

बिजनेस न्यूज़

सबसे अमीर ग्लोबल टेक कंपनियों की लिस्ट में Reliance इकलौती भारतीय, Microsoft, Apple का दबदबा

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 18:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

‘ट्रेंड्स - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ टाइटल से जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। इसमें ग्लोबल लेवल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नॉलिजी को तेजी से अपनाने और परिवर्तनकारी प्रभाव पर विस्तार से अध्ययन किया गया है।

टॉप 30 ग्लोबल टेक कंपनियों की लिस्ट

सबसे अमीर ग्लोबल टेक कंपनियों की लिस्ट में Reliance इकलौती भारतीय

जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 30 ग्लोबल टेक कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय कंपनी है। ‘ट्रेंड्स - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ टाइटल से जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। इसमें ग्लोबल लेवल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नॉलिजी को तेजी से अपनाने और परिवर्तनकारी प्रभाव पर विस्तार से अध्ययन किया गया है।

अमेरिका का दबदबा कायम

रिपोर्ट में मार्केट कैप के आधार पर ग्लोबल टेक कंपनियों की लिस्ट दी गई है। लिस्ट में टॉप 8 स्थानों पर अमेरिकी टेक कंपनियां, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, एप्पल, अमेजन, अल्फाबेट, मेटा प्लैटफॉर्म, टेस्ला और ब्रॉडकॉम काबिज हैं। ताइवान की टीएसएमसी नौवें जबकि चीन की टेनसेंट 10वें नंबर पर है। लिस्ट के मुताबिक, 216 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ रिलायंस 23वें स्थान पर है। रिपोर्ट कहती है, ‘पिछले 30 साल (1995-2025) में, केवल पांच कंपनियां...माइक्रोसॉफ्ट, ऑरैकल, सिस्को, आईबीएम और एटीएंडटी... टॉप 30 सबसे अधिक मूल्यवान सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली ग्लोबल टेक कंपनियों में शामिल रही हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘इसमें रिलायंस को एनवीडिया, एप्पल, अमेजन, अल्फाबेट, मेटा, टेस्ला, अलीबाबा, सेल्सफोर्स और चाइना मोबाइल जैसी नई कंपनियों के साथ रखा गया है।’

जापान कैसे हीरो से बना जीरो?

इसके अनुसार, ‘दुनिया में 1995 में सबसे मूल्यवान टेक कंपनियों में अमेरिका की हिस्सेदारी 53% (30 में से 16) और 2025 में 70% (30 में से 21) थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 1995 में, टॉप टेक कंपनियों में जापान की हिस्सेदारी 30% (30 में से 9) थी, जबकि 2025 में यह शून्य स्तर पर आ गई। ब्रिटेन, सिंगापुर, हांगकांग, मेक्सिको और मलेशिया की एक-एक कंपनियां लिस्ट में थी, लेकिन अब कोई भी लिस्ट में नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘2025 में, लिस्ट में शामिल नए देशों में चीन की तीन, जर्मनी की दो, ताइवान के साथ, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और भारत की एक-एक कंपनियां इसमें हैं।’ सूची में ताइवान की केवल एक कंपनी...टीएसएमसी शामिल है। यह कंपनी दुनिया के सर्वाधिक उन्नत सेमीकंडक्टर का 80 से 90 % और ग्लोबल सेमीकंडक्टर का 62% उत्पादन करती है।

भारत में हैं सबसे ज्यादा चैटजीपीटी मोबाइल ऐप यूजर्स

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा चैटजीपीटी मोबाइल ऐप यूजर्स हैं। ओपन एआई द्वारा विकसित एआई-संचालित चैटबॉट के मंथली एक्टिव यूजर्स में से 13.5% भारत में हैं। इस मामले में अमेरिका (8.9%), इंडोनेशिया (5.7%) और ब्राजील (5.4%) से भारत आगे है। पाकिस्तान में 3% इसके यूजर्स हैं।

चीनी एआई ऐप डीपसीक के एक्टिव ग्लोबल यूजर्स में भी भारत का हिस्सा 6.9% है। इस मामले में चीन (33.9%) और रूस (9.2%) भारत से आगे हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘एआई आधुनिक परिदृश्य को बहुत तेजी से बदल रही है। रिसर्च के रूप में जो शुरू हुआ, वह उद्योगों में उभरते हुए मुख्य बुनियादी ढांचे में बदल गया है। एआई कस्टमर सपोर्ट से लेकर सॉफ्टवेयर विकास, वैज्ञानिक खोज, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग तक हर चीज को शक्ति प्रदान कर रही है।’

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।