return to news
  1. Bank Holiday: 28 मार्च को छुट्टी, ईद पर खुले रहेंगे बैंक? यहां देखें, RBI की हॉलिडे लिस्ट

बिजनेस न्यूज़

Bank Holiday: 28 मार्च को छुट्टी, ईद पर खुले रहेंगे बैंक? यहां देखें, RBI की हॉलिडे लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 07:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Banks Closed Today: मार्च के आखिरी हफ्ते में देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने बैंकों के लिए अपने छुट्टियों की लिस्ट में बताया है कि 28 मार्च को कुछ इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 31 मार्च को ईद-उल-फितर के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के चलते एजेंसी बैंक खुले रहेंगे।

एजेंसी बैंक सरकार के ट्रांजैक्शन देखती हैं, इसलिए इन्हें खुला रखने का निर्देश दिया गया है।

एजेंसी बैंक सरकार के ट्रांजैक्शन देखती हैं, इसलिए इन्हें खुला रखने का निर्देश दिया गया है।

Bank Holiday in March: देश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार 28 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। वित्त वर्ष के आखिरी महीने को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में अगर बैंक से जुड़े काम आपको निपटाने हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने बैंकों के लिए अपने छुट्टियों की लिस्ट में इस महीने कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे, इसका ब्योरा दिया है।

28 मार्च को छुट्टी

देश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को बैंक खुले रहेंगे और कामकाज सामान्य तरीके से जारी रहेगा। वहीं, जम्मू और श्रीनगर क्षेत्रों के बैंक इन दो दिनों के लिए बंद रहेंगे।

RBI की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक शुक्रवार, 28 मार्च को जुमात-उल-विदा (Jumat-ul-Vida) के मौके पर क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहेंगे।

31 मार्च को ईद की छुट्टी

यूं तो RBI की छुट्टियों की लिस्ट में रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/खुतुब-ए-रमजान के मौके पर अगले सोमवार, 31 मार्च को ऑइजॉल और शिमला छोड़कर सभी क्षेत्रों में बैंक बंद रहने की जानकारी दी गई है, केंद्रीय बैंक ने देश के सभी एजेंसी बैंकों को इस दिन खुला रहने का निर्देश दिया है।

भारत में 33 एजेंसी बैंक हैं। ये एजेंसी बैंक भारत सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन संभालती हैं। इसका मतलब है कि पेंशन भुगतान और टैक्स कलेक्शन जैसे कामकाज ये बैंक देखती हैं। वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के चलते सरकार के ये जरूरी ट्रांजैक्शन ना रुकें, इसलिए सरकार ने रिजर्व बैंक से अनुरोध किया था कि ईद पर इन एजेंसी बैंकों को खुला रखा जाए।

क्या हैं एजेंसी बैंक?

एजेंसी बैंक ऐसे 33 पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और विदेशी बैंक होते हैं जिन्हें RBI ऐक्ट के सेक्शन 45 के तहत सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन का जिम्मा दिया गया है।

31 मार्च को ये एजेंसी बैंक रहेंगे खुले-
  • बैंक ऑफ बड़ौदा

  • बैंक ऑफ इंडिया

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • कैनरा बैंक

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • इंडियन बैंक

  • इंडियन ओवरसीज बैंक

  • पंजाब ऐंड सिंध बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  • UCO बैंक

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

  • ऐक्सिस बैंक लि.

  • सिटी यूनियन बैंक लि.

  • डीसीबी बैंक लि.

  • फेडरल बैंक लि.

  • HDFC बैंक लि.

  • ICICI बैंक लि.

  • IDBI बैंक लि.

  • IDFC FIRST बैंक लि.

  • इंडसइंड बैंक लि.

  • जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक लि.

  • कर्नाटक बैंक लि.

  • करूर व्यस्य बैंक लि.

  • कोटक महिंद्रा बैंक लि.

  • RBL बैंक लि.

  • साउथ इंडियन बैंक लि.

  • यस बैंक लि.

  • धनलक्ष्मी बैंक लि.

  • बंधन बैंक लि.

  • CSB बैंक लि.

  • तमिलनाड मर्कैंटाइल बैंक लि.

  • DBS बैंक इंडिया लि.

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख