return to news
  1. UP गन्ना किसानों को सरकार से मिली बड़ी खुशखबरी, गन्ने के दामों में हुई कितनी बढ़ोतरी? यहां जानें

बिजनेस न्यूज़

UP गन्ना किसानों को सरकार से मिली बड़ी खुशखबरी, गन्ने के दामों में हुई कितनी बढ़ोतरी? यहां जानें

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 29, 2025, 14:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

गन्ना

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को मिली सरकार से सौगात

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 पेराई सीजन के लिए गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की बुधवार को घोषणा की और इसे किसान हितैषी एक बड़ा फैसला बताया जिससे लाखों किसानों को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस वृद्धि से गन्ना किसानों को करीब 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने चौथी बार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला न केवल गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अर्थतंत्र में नई ऊर्जा भी भरेगा। चौधरी ने कहा, ‘किसानों की मेहनत का सम्मान करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गन्ना किसान केवल उत्पादक नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सशक्त स्तंभ हैं। गन्ना हमारे ग्रामीण जीवन और अर्थव्यवस्था का आधार है और हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य सही समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्रतिबद्धता है।’

गन्ना किसानों के लिए क्या कुछ बदला है?

उन्होंने कहा, ‘गन्ना किसानों को अब तक 2,90,225 रुपये करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो साल 2007 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने किसानों को 1,47,346 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया। इस प्रकार सरकार ने मात्र साढ़े आठ साल में पिछली सरकारों के मुकाबले 1,42,879 करोड़ रुपये अधिक भुगतान कर नया इतिहास रचा है।’ चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 122 चीनी मिल के साथ चीनी उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है।

पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में जहां 21 मिल औने-पौने दामों पर बेची गई थीं। वहीं मौजूदा सरकार के पारदर्शी प्रबंधन और निवेशोन्मुख नीतियों से इस उद्योग में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अभिनव पहल ‘स्मार्ट गन्ना किसान’ पहल से पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। अब किसानों को उनकी गन्ने की पर्ची सीधे मोबाइल पर मिलती है और पेमेंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए उनके बैंक खातों में पहुंचता है।

एथनॉल प्रोडक्शन में दिखी जबर्दस्त तेजी

मंत्री ने बताया कि सरकार के प्रयासों से राज्य में एथनॉल उत्पादन 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर तक पहुंच गया है। आसवनियों (डिस्टिलरी) की संख्या 61 से बढ़कर 97 हो गई है। उन्होंने कहा कि गन्ना क्षेत्रफल में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रदेश में गन्ना क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है। इससे इस मामले में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर आ गया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख