बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड October 12, 2025, 17:27 IST
सारांश
सितंबर में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मिला-जुला असर दिखा। यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में शानदार बढ़ोतरी हुई। वहीं, हुंडई और टोयोटा की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जिससे उनकी मार्केट हिस्सेदारी भी घट गई।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) के सितंबर के आंकड़े आ गए हैं।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए पिछला महीना यानी सितंबर 2025 काफी दिलचस्प रहा है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले गाड़ियों की बिक्री के जो आंकड़े सामने आए हैं, वे कुछ कंपनियों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं तो कुछ के लिए चिंता का सबब बन गए हैं। कुल मिलाकर यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी ने बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत की है, जबकि हुंडई और टोयोटा जैसी दिग्गज कंपनियों को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है। चलिए विस्तार से जानते हैं कि सितंबर के महीने में किस कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा।
इस बार बिक्री के आंकड़ों में सबसे ज्यादा चमक टाटा मोटर्स ने बिखेरी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में शानदार उछाल देखने को मिला है। सितंबर 2024 में जहां टाटा की बाजार हिस्सेदारी 11.52 प्रतिशत थी, वहीं इस साल सितंबर में यह बढ़कर 13.75 प्रतिशत हो गई। कंपनी ने पिछले महीने कुल 41,121 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 32,586 था।
वहीं, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने भी अपनी बादशाहत कायम रखी है। मारुति ने सितंबर में 1,23,242 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 40.83 प्रतिशत से बढ़कर 41.17 प्रतिशत हो गई। इन दोनों भारतीय कंपनियों के प्रदर्शन से यह साफ है कि ग्राहक देसी ब्रांड्स पर जमकर भरोसा जता रहे हैं।
दूसरी ओर, कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के लिए सितंबर का महीना अच्छा नहीं रहा। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में बड़ी गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में 13.72 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली हुंडई, इस साल घटकर 11.96 प्रतिशत पर आ गई है। कंपनी ने पिछले महीने 35,812 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के 38,833 यूनिट्स से कम हैं।
इसी तरह, जापानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को भी नुकसान उठाना पड़ा है। टोयोटा की बाजार हिस्सेदारी 7.35 प्रतिशत से घटकर 6.78 प्रतिशत रह गई है। कंपनी की खुदरा बिक्री भी 20,792 यूनिट्स से घटकर 20,303 यूनिट्स पर आ गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी यात्री वाहन सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और 37,659 वाहन बेचे। हालांकि, बिक्री बढ़ने के बावजूद कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मामूली रूप से घटकर 12.58 प्रतिशत रह गई। किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली गिरावट देखी गई और यह 6.78 प्रतिशत पर रही।
कार बाजार की तरह ही दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी रौनक देखने को मिली, जहां कुल बिक्री 6.5 प्रतिशत बढ़ी। यहां हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होंडा को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया। हीरो की बाजार हिस्सेदारी 22.48 प्रतिशत से बढ़कर 25.10 प्रतिशत हो गई। वहीं, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की हिस्सेदारी 27.7 प्रतिशत से घटकर 25.05 प्रतिशत रह गई। टीवीएस मोटर कंपनी ने भी अपनी स्थिति मजबूत करते हुए बाजार हिस्सेदारी को 18.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 19.11 प्रतिशत कर लिया है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।