बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 14:09 IST
सारांश
Global Investors Summit: पीएम मोदी ने निवेशकों को बताया कि भारत ने पिछले 10 साल में बुनियादी ढांचे में जबरदस्त ग्रोथ देखी है। उन्होंने मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के मौके भी गिनाए।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देखती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत पकड़ पर निवेशकों के आत्मविश्वास की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया हमें उम्मीदों के साथ देखती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में पीएम मोदी ने कहा पिछले दशक में भारत ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट में जबरदस्त काम देखा है। खासकर, देश का ऊर्जाक्षेत्र अभूतपूर्व रफ्तार के साथ आगे बढ़ा है।
समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल का वक्त बड़े स्तर के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स, बेहतर कनेक्टिविटी और अक्षय के साथ-साथ पारंपरिक ऊर्जा के स्रोतों में बढ़े हुए निवेश के दम पर तेज गति से विकास का रहा है।
इस दौरान उन्होंने उद्योगों के विकास में पानी की उपलब्धता की अहमियत पर भी जोर डाला। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए वॉटर सिक्यॉरिटी बेहद जरूरी है।
पीएम ने इसके लिए उठाए गए सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि एक ओर पानी के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है, वहीं नदियों को जोड़ने के मेगा-मिशन पर भी काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल प्रबंधन पर सरकार का फोकस उद्योगों के विकास को सुनिश्चित करने की ओर है, ताकि बिजनेस और स्थानीय समुदाय, दोनों को फायदा हो सके।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ‘टेक्सटाइल, टूरिज्म, टेक्नॉलजी’ भारत की आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देंगे। उन्होंने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में करोड़ों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। टेक्सटाइल के मामले में भारत कॉटन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है जबकि मध्य प्रदेश को ‘कॉटन कैपिटल’ कहते हैं। देश की 25% कॉटन सप्लाई मध्य प्रदेश से आती है।
पीएम ने कबा कि सरकार MSME आधारित लोकल सप्लाई चेन को डिवेलप कर रही है। इसके जरिए क्रेडिट लिंक्ड प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए सरकार की योजनाएं भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे राज्य पेट्रोकेमिकल्स का हब बनने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य में 300 से ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन हैं। पीथमपुर, रतलाम और देवास में हजारों एकड़ में निवेश जोन भी बनाए जा रहे हैं जिससे सभी निवेशकों को बेहतर रिटर्न्स के मौके मिल सकें।
पीएम मोदी ने बताया कि मध्य प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में बूम से काफी फायदा हुआ है। आज राज्य के पास अतिरिक्त ऊर्जा है और 31 हजार मेगावॉट पावर जेनरेशन क्षमता में से 30% क्लीन एनर्जी से आता है। उन्होंने बताया कि रेवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े पार्क्स में से एक है जबकि ओमकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पार्क भी बनाया गया है।
समिट के दौरान Adani Group के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने मध्य में पंप्ड स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में ₹1.1 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। अडानी ने बताया कि इसके जरिए 1.2 करोड़ नौकरियां भी पैदा की जा सकेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के साथ ₹1 हजार करोड़ के निवेश के लिए चर्चा भी चल रही है। इसमें ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट, एक बड़ा एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट और कोल गैसिफिकेशन प्रॉजेक्ट शामिल होगा।
स्विजरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और लिक्टेनस्टाइन देशों के समूह European Free Trade Association (EFTA) ने भी अगले 15 साल में देश में $100 अरब के निवेश का ऐलान किया है। स्विजरलैंड के कॉन्सुल जनरल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि यह भारत और EFTA के बीच ट्रेड ऐंड पार्टनरशिप समझौते के तहत लिया गया फैसला है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।