बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 13:57 IST
सारांश
Passenger Vehicles: महीने कुल टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी की गिरावट के साथ 13,84,605 यूनिट रह गई। स्कूटर की बिक्री इस साल फरवरी में मामूली घटकर 5,12,783 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5,15,340 यूनिट थी।
Passenger Vehicles: SIAM कहा कि कारखानों से कंपनी डीलरों को डोमेस्टिक PV का निर्यात फरवरी में सालाना आधार पर 1.9 फीसदी बढ़ा।
SIAM कहा कि कारखानों से कंपनी डीलरों को डोमेस्टिक PV का निर्यात फरवरी में सालाना आधार पर 1.9 फीसदी बढ़ा। SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बयान में कहा, “पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट मजबूत रहा और इस साल फरवरी में 3.78 लाख यूनिट्स की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। यह पिछले साल फरवरी की तुलना में 1.9 फीसदी अधिक है।”
हालांकि, पिछले महीने कुल टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी की गिरावट के साथ 13,84,605 यूनिट रह गई। स्कूटर की बिक्री इस साल फरवरी में मामूली घटकर 5,12,783 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5,15,340 यूनिट थी।
पिछले महीने डीलर्स को मोटरसाइकिल की सप्लाई सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 8,38,250 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 9,64,362 यूनिट थी। फरवरी में मोपेड की बिक्री 18 फीसदी घटकर 33,572 यूनिट रह गई। पिछले साल फरवरी में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15,20,761 यूनिट रही थी।
डीलर्स को कुल थ्री-व्हीलर की सप्लाई फरवरी में सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 57,788 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 55,175 यूनिट थी। थ्री-व्हीलर पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 46,111 यूनिट हो गई, जबकि फरवरी, 2024 में यह 43,173 यूनिट थी।
फरवरी में माल वाहक थ्री-व्हीलर की बिक्री छह फीसदी बढ़कर 10,603 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 10,013 यूनिट बिकी थी। फरवरी में ई-रिक्शा की बिक्री 51 फीसदी की गिरावट के साथ 741 यूनिट रह गई। मेनन ने कहा, “मार्च में होली और उगादि के त्यौहारों से मांग में तेजी जारी रहने की संभावना है, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 काफी हद तक सकारात्मक रहेगा।”
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख