return to news
  1. Gold Loan: ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट मार्च 2026 तक पहुंच सकता है ₹15 लाख करोड़ तक, ICRA का है अनुमान

बिजनेस न्यूज़

Gold Loan: ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट मार्च 2026 तक पहुंच सकता है ₹15 लाख करोड़ तक, ICRA का है अनुमान

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 10, 2025, 17:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Loan: रेटिंग एजेंसी ने सितंबर 2024 में अनुमान जताया था कि ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट मार्च 2027 तक 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ों को छू सकता है। इक्रा का अब अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक बाजार का आकार तेजी से बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। पहले के अनुमान में यह बदलाव मुख्य रूप से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण हुआ है, जिसने नई ऊंचाइयों को छुआ है।

Gold Loan:

ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट अब एक साल पहले ही 15 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है।

Gold Loan: ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट मार्च 2026 तक 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकता है। यह अनुमान रेटिंग एजेंसी ICRA का है। इसके पहले पिछले अनुमान में इस स्तर पर मार्च 2027 तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी। इसका मतलब है कि ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट अब एक साल पहले ही 15 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। ICRA ने कहा कि बैंक अपनी अग्रणी स्थिति को काफी मजबूत कर रहे हैं और NBFC की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

रेटिंग एजेंसी ने सितंबर 2024 में अनुमान जताया था कि ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट मार्च 2027 तक 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ों को छू सकता है। इक्रा का अब अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक बाजार का आकार तेजी से बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। पहले के अनुमान में यह बदलाव मुख्य रूप से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण हुआ है, जिसने नई ऊंचाइयों को छुआ है।

रेटिंग एजेंसी के मुताबिक बैंक अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं और ग्रोथ में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) से आगे निकल रहे हैं। इसके अनुसार मार्च 2025 तक बैंकों ने समग्र ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 82 प्रतिशत कर ली है।

ICRA के डेटा के अनुसार, बैंकों के गोल्ड लोन का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) FY2020 से FY2025 के बीच लगभग 26% सालाना बढ़ा, जो कि NBFCs के 20% की बढ़त से कहीं अधिक है। मार्च 2025 तक, बैंकों का कुल गोल्ड लोन AUM लगभग ₹11.8 लाख करोड़ था।

बैंकों ने अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव किया है। रिटेल या व्यक्तिगत गोल्ड लोन का हिस्सा बढ़कर 18% हो गया है, जबकि कृषि और अन्य गोल्ड-सेक्योर लोन का हिस्सा घटकर 63% हो गया है। इसका मतलब है कि बैंकों का ध्यान अब व्यक्तिगत ग्राहकों की तरफ ज्यादा बढ़ गया है।

NBFCs को FY2026 में अपने गोल्ड लोन में 30-35% की वृद्धि की उम्मीद है। इसका कारण है सोने की ऊंची कीमतें, अनसेक्योर्ड लोन में धीमी वृद्धि, और देश में पर्याप्त फ्री गोल्ड उपलब्ध होना। जून 2025 तक, NBFCs का गोल्ड लोन AUM लगभग ₹2.4 लाख करोड़ था, जो साल-दर-साल लगभग 41% बढ़ा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख