बिजनेस न्यूज़

3 min read | अपडेटेड January 28, 2026, 11:44 IST
सारांश
Nirmala Sitharaman budget schedule, Union Budget 2026 traditions, Halwa Ceremony, President meeting budget, Cabinet approval, Bahi Khata, Digital Budget 2026, Finance Minister morning routine, North Block, Parliament House schedule, 1st February Budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
भारत के आर्थिक इतिहास में 1 फरवरी 2026 का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार नौवां बजट पेश कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। बजट पेश करना केवल आंकड़ों की घोषणा नहीं है, बल्कि यह एक लंबी और व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसमें कई संवैधानिक और पारंपरिक पड़ाव शामिल होते हैं। बजट के दिन सुबह की पहली किरण के साथ ही वित्त मंत्रालय में हलचल शुरू हो जाएगी और वित्त मंत्री का मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम पहले से ही तय किया जा चुका है।
बजट वाले दिन की आधिकारिक शुरुआत सुबह 8:30 बजे होगी, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से सीधे नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के लिए प्रस्थान करेंगी। वहां पहुंचकर वे अपनी विशेष बजट टीम के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी। राष्ट्रपति भवन में वे भारत की राष्ट्रपति को बजट की एक औपचारिक कॉपी सौंपेंगी और बजट पेश करने के लिए उनका अनुमोदन प्राप्त करेंगी। राष्ट्रपति से अनुमति मिलने के बाद वे वापस मंत्रालय लौटेंगी और सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 पर पारंपरिक फोटो शूट होगा, जहां वे बजट के साथ पहली बार मीडिया के सामने आएंगी।
फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बजट के साथ सुबह 10 बजे संसद भवन परिसर में प्रवेश करेंगे। यहां भी एक औपचारिक फोटो शूट किया जाएगा, जो देश के लोकतंत्र और आर्थिक शक्ति का प्रतीक माना जाता है। बजट को आधिकारिक रूप से संसद के पटल पर रखने से पहले इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलना अनिवार्य होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 10:15 से 10:40 बजे के बीच संसद परिसर में ही कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में बजट के मुख्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी और कैबिनेट के अनुमोदन के बाद ही इसे लोकसभा में ले जाया जाएगा।
जैसे ही घड़ी की सुइयां सुबह 11 बजाएंगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करेंगी। यह भाषण पूरे देश की नजरों में होगा क्योंकि इसी में टैक्स राहत, नई योजनाओं और आर्थिक सुधारों का पूरा खाका छिपा होता है। लोकसभा की कार्यवाही पूरी होने के करीब एक घंटे बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जहां आम बजट 2026-27 पेश करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। बजट भाषण की लंबाई और उसमें शामिल घोषणाएं अगले एक साल के लिए देश के निवेश और विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
बजट पेश करने की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वित्त मंत्री का दिन समाप्त नहीं होगा। दोपहर 3 बजे वे नेशनल मीडिया सेंटर में एक मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। इस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री, वित्त सचिव, वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी मौजूद रहेंगे। यहां वे मीडिया के सवालों के जवाब देंगी और बजट से जुड़ी बारीकियों को विस्तार से समझाएंगी। यह सत्र बजट के विभिन्न प्रावधानों पर सरकार का रुख स्पष्ट करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।