return to news
  1. BMW से लेकर मर्सिडीज तक... लग्जरी गाड़ियों पर कैसे मिलेगा ₹2 लाख से ₹10 लाख तक का फायदा? यहां समझें कैलकुलेशन

बिजनेस न्यूज़

BMW से लेकर मर्सिडीज तक... लग्जरी गाड़ियों पर कैसे मिलेगा ₹2 लाख से ₹10 लाख तक का फायदा? यहां समझें कैलकुलेशन

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 15:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2.6 लाख रुपए से 7.8 लाख रुपए तक की कटौती की है। यह बदलाव जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद किया गया। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। मारुति से मर्सिडीज तक कई कंपनियों ने कीमतें घटाने का ऐलान किया है।

मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू

मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियों पर मिलेगी भारी भरकम छूट

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने सोमवार को भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 2.6 लाख रुपए से लेकर 7.8 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा की है। यह कदम जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद उठाया गया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। कंपनी की शुरुआती SUV Q3 की कीमत अब 43.07 लाख रुपए से शुरू होगी, जो पहले 46.14 लाख रुपए थी।

इसी तरह टॉप मॉडल SUV Q8 की शुरुआती कीमत 1.18 करोड़ रुपए से घटकर 1.1 करोड़ रुपए हो जाएगी। इसके अलावा SUV Q5 और Q7, साथ ही सेडान A4 और A6 की कीमतों में भी कटौती की गई है। ऑडी इंडिया का कहना है कि 22 सितंबर के बाद कीमतों में कुल चार से छह प्रतिशत तक कमी देखी जाएगी।

लग्जरी कार कंपनियों का रुख

सिर्फ ऑडी ही नहीं, बल्कि मर्सिडीज बेंज भी अपनी A क्लास से लेकर एस क्लास तक की गाड़ियों में 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक की कीमत घटाने की योजना बना रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के X1 से लेकर X7 तक के पोर्टफोलियो में भी दो लाख से नौ लाख रुपए तक की कटौती संभव है। यह ग्राहकों के लिए प्रीमियम कारें खरीदने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

जीएसटी 2.0 का असर

जीएसटी 2.0 के फैसले का फायदा सिर्फ प्रीमियम गाड़ियों तक सीमित नहीं है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि मारुति सुजुकी की ऑल्टो जैसी एंट्री लेवल कारों की कीमतों में भी 45 हजार से एक लाख रुपए तक की कमी हो सकती है। वर्तमान में ऑल्टो की शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है। नवरात्रि से पहले लागू होने वाली यह कटौती त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खरीदारी को बढ़ावा देगी।

जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह टैक्स स्लैब को सीमित करते हुए 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत पर तय किया है। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। इसके बाद पूरे ऑटो सेक्टर में कारों की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और रेनो इंडिया पहले ही कीमतें घटाने की घोषणा कर चुके हैं।

ग्राहकों के लिए राहत

कीमतों में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। छोटी कारों की कीमत में कमी से मिडिल क्लास ग्राहकों को राहत मिलेगी, जबकि लक्जरी कारों की घटती कीमतें हाई-एंड सेगमेंट के खरीदारों को आकर्षित करेंगी। जीएसटी 2.0 ने कंपनियों को प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और ग्राहकों को सस्ता विकल्प देने का मौका दिया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।