return to news
  1. अवैध वॉकी-टॉकी बेचने लिए मेटा, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो पर ₹10 लाख का जुर्माना

बिजनेस न्यूज़

अवैध वॉकी-टॉकी बेचने लिए मेटा, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो पर ₹10 लाख का जुर्माना

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 16, 2026, 12:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

लाइसेंस छूट केवल 446.0-446.2 मेगाहर्ट्ज बैंड में ही संचालित होने वाले पीएमआर पर लागू होती है। शॉर्ट-रेंज रेडियो फ्रीक्वेंसी उपकरणों के उपयोग संबंधी नियम 2018 का नियम पांच यह अनिवार्य करता है कि विनिर्माताओं और विक्रेताओं को ऐसे उपकरणों के आयात, बिक्री या संचालन से पहले ईटीए (अनुमति और प्रमाणीकरण) प्राप्त करना होगा।

वॉकी-टॉकी

अवैध वॉकी-टॉकी बेचने के लिए मेटा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो पर लगा जुर्माना

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority, CCPA) ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 और दूरसंचार कानूनों का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत वॉकी-टॉकी को लिस्ट करने और बेचने वाले ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। आठ संस्थाओं के खिलाफ अंतिम आदेश जारी करते हुए कुल 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अलग-अलग प्लैटफॉर्मों पर 16,970 से अधिक गैर-अनुपालन वाले प्रोडक्ट के लिस्ट किए जाने की पहचान के बाद 13 ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म चिमिया, जियोमार्ट, टॉक प्रो, मीशो, मास्कमैन टॉयज, ट्रेडइंडिया, अंतरिक्ष टेक्नोलॉजीज, वरदानमार्ट, इंडियामार्ट, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (फेसबुक मार्केटप्लेस), फ्लिपकार्ट, कृष्णा मार्ट और अमेजन को नोटिस जारी किए गए हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सीसीपीए ने पाया कि ये प्लैटफॉर्म लाइसेंस छूट वाले फ्रीक्वेंसी बैंड के बाहर संचालित हो रहे पर्सनल मोबाइल रेडियो (पीएमआर) की बिक्री को सुविधाजनक बना रहे थे। वह बिना ‘उपकरण प्रकार अनुमोदन’ (ईटीए) प्रमाणन या लाइसेंसिंग आवश्यकताओं के उचित प्रकटीकरण के ऐसा कर रहे थे। इन पर 10 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि प्राधिकरण ने उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित व्यापार प्रथाओं के लिए मीशो, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (फेसबुक मार्केटप्लेस), फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 10 लाख रुपये और चिमिया, जियोमार्ट, टॉक प्रो और मास्कमैन टॉयज पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

क्यों लगा यह जुर्माना, क्या कहते हैं नियम?

उन्होंने बताया कि मीशो, मेटा, चिमिया, जियोमार्ट और टॉक प्रो ने अपना जुर्माना अदा कर दिया है। बचे प्लैटफॉर्मों ने अभी भुगतान नहीं किया है। मौजूदा नियमों के तहत, लाइसेंस छूट केवल 446.0-446.2 मेगाहर्ट्ज बैंड में ही संचालित होने वाले पीएमआर पर लागू होती है। शॉर्ट-रेंज रेडियो फ्रीक्वेंसी उपकरणों के उपयोग संबंधी नियम 2018 का नियम पांच यह अनिवार्य करता है कि विनिर्माताओं और विक्रेताओं को ऐसे उपकरणों के आयात, बिक्री या संचालन से पहले ईटीए (अनुमति और प्रमाणीकरण) प्राप्त करना होगा।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख