return to news
  1. Maruti Suzuki Victoris से हटा पर्दा, Creta-Seltos से होगा मुकाबला, फीचर्स से इंजन तक सबकुछ

बिजनेस न्यूज़

Maruti Suzuki Victoris से हटा पर्दा, Creta-Seltos से होगा मुकाबला, फीचर्स से इंजन तक सबकुछ

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 03, 2025, 13:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Maruti Suzuki Victoris का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Curvv, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा। मारुति सुजुकी इस वित्तीय वर्ष में दो नई SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें पहली Victoris है, जिसे आज लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, दूसरी एसयूवी eVitara होगी।

Maruti Suzuki Victoris

Maruti Suzuki Victoris: यह SUV, मारुति की Brezza और Grand Vitara के बीच के सेगमेंट में आएगी। (इमेज: X / Maruti Suzuki India))

Maruti Suzuki Victoris: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडियन ने एक नई मिड-साइज एसयूवी से पर्दा हटा दिया है, जिसका नाम Maruti Suzuki Victoris है। यह SUV, मारुति की Brezza और Grand Vitara के बीच के सेगमेंट में आएगी। नई SUV सुजुकी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बनी होगी और इसमें ज्यादा फीचर्स के साथ किफायती कीमत का विकल्प मिलेगा।

इसे मारुति के Arena शोरूम्स से बेचा जाएगा, जो आम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। इस लॉन्च के साथ कंपनी भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है, खासकर बढ़ती SUV की डिमांड का फायदा उठाने के लिए।

Maruti Suzuki Victoris का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

नई Maruti Suzuki Victoris का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Curvv, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा। मारुति सुजुकी इस वित्तीय वर्ष में दो नई SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें पहली Victoris है, जिसे आज लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, दूसरी एसयूवी eVitara होगी।

Maruti Suzuki Victoris के फीचर्स

नई Maruti Suzuki Victoris में एलेक्सा ऑटो इंटीग्रेशन सहित आधुनिक डिजिटल फीचर्स होंगे और यह भारतीय सड़कों पर लेवल 2 ADAS देने वाली कंपनी की पहली कार होगी। मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने नई Victoris की कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी दी।

इसके फीचर्स में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट पावर्ड टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल के साथ), 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट शामिल हैं। इस एसयूवी में अंडरबॉडी सीएनजी टैंक भी दिया गया है, जिससे बूट स्पेस में बढ़ोतरी हुई है। इसमें 26.03 सेमी (10.25-इंच) का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

Maruti Suzuki Victoris के कलर ऑप्शंस

नई मारुति सुजुकी विक्टोरिस दस रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Bluish Black और Mystic Green रंग उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही इसमें 3 स्टाइलिश डुअल-टोन विकल्प भी शामिल हैं- इटरनल ब्लू विद ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड विद ब्लैक रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लैक रूफ।

Maruti Suzuki Victoris के सेफ्टी फीचर्स

इस SUV में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग और 5-स्टार BNCAP रेटिंग है। पावरट्रेन ऑप्शन में पेट्रोल, अंडरबॉडी टैंक के साथ CNG और एक मजबूत हाइब्रिड सेटअप शामिल होगा, जिसमें पूरी तरह से लोकलाइज्ड बैटरी होगी। मारुति की योजना Victoris को 100 से ज्यादा देशों में निर्यात करने की भी है।

Maruti Suzuki Victoris आरामदायक और तकनीकी सुविधाओं से लैस है, जिसमें 8-वे एडजस्टेबल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं। इसमें AI के साथ ऑटो एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट और 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलता है।

Maruti Suzuki Victoris के वेरिएंट्स और इंजन

Maruti Victoris को 6 ट्रिम्स में पेश किया जाएगा, जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O) शामिल हैं। यह कई पावरट्रेन चॉइस में उपलब्ध होगी। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक वाला 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट शामिल है। NA पेट्रोल वेरिएंट में अंडरबॉडी टैंक के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प भी मिलता है। ग्रैंड विटारा की तरह, Victoris में 1.5 लीटर NA ऑटोमैटिक के साथ AWD सिस्टम दिया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और हाइब्रिड के लिए e-CVT शामिल हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।