return to news
  1. Maruti Suzuki ने घटाए Swift, Dzire समेत अपनी गाड़ियों के दाम, 1.10 लाख रुपये तक कम हुई कीमतें

बिजनेस न्यूज़

Maruti Suzuki ने घटाए Swift, Dzire समेत अपनी गाड़ियों के दाम, 1.10 लाख रुपये तक कम हुई कीमतें

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 17, 2025, 17:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Maruti Suzuki India ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में कटौती का लाभ खरीदारों तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएगी। बता दें कि नई GST दरें भी इसी तारीख से लागू होने वाली है।

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki ने Swift, Dzire और Baleno समेत अपनी कई गाड़ियों के दाम घटा दिए हैं।

Maruti Suzuki India: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी गाड़ियों के दाम घटा दिए हैं। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Brezza जैसे मॉडलों की कीमतों में 1.10 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। कंपनी ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में कटौती का लाभ खरीदारों तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएगी। बता दें कि नई GST दरें भी इसी तारीख से लागू होने वाली है।
मॉडल (Maruti Suzuki)कीमत में कटौती (अधिकतम)
ऑल्टो K10₹52,910
एस-प्रेसो₹52,143
वैगन-आर₹63,911
सेलेरियो₹62,845
ईको₹67,929
स्विफ्ट₹80,966
डिज़ायर₹86,892
ब्रेज़ा₹48,207
अर्टिगा₹46,224
इग्निस₹69,240
बलेनो₹80,667
फ्रॉन्क्स₹1,10,384
जिम्नी₹51,052
ग्रैंड विटारा₹67,724
XL6₹51,155
इन्विक्टो₹61,301

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों को एरिना डीलरशिप और नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचती है। एरिना कारों में Alto K10, S-Presso, WagonR, Celerio, Eeco, Swift, Dzire, Brezza और Ertiga शामिल हैं। इसके अलावा, नेक्सा मॉडल में Ignis, Baleno, Fronx, Jimny, Grand Vitara, XL6 और Invicto शामिल हैं। देश भर में मारुति के 4000 से अधिक एरिना शोरूम और 700 से अधिक नेक्सा शोरूम हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख