return to news
  1. 2028 तक AI प्रोसेसर मार्केट साइज पहुंच जाएगा ₹41,07,500 करोड़ तक, लिसा सु ने गिना डाले कारण

बिजनेस न्यूज़

2028 तक AI प्रोसेसर मार्केट साइज पहुंच जाएगा ₹41,07,500 करोड़ तक, लिसा सु ने गिना डाले कारण

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 13, 2025, 16:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

लिसा सु को साल 2028 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोसेसर का मार्केट 500 अरब डॉलर (करीब 41,07,500 करोड़ रुपये) से अधिक हो जाने की उम्मीद जताई है। सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप मार्केट में सालाना 60% से अधिक ग्रोथ दिखने संभावना है।

लिसा सु

एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की मुख्य कार्यकारी लिसा सु

दिग्गज चिप विनिर्माता एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की मुख्य कार्यकारी लिसा सु को साल 2028 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोसेसर का मार्केट 500 अरब डॉलर (करीब 41,07,500 करोड़ रुपये) से अधिक हो जाने की उम्मीद जताई है। सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप मार्केट में सालाना 60% से अधिक ग्रोथ दिखने संभावना है। इस तरह साल 2023 में 45 अरब डॉलर पर रहा मार्केट 2028 तक बढ़कर 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा।

एएमडी की टॉप अधिकारी ने गुरुवार को यहां कंपनी के 'एडवांसिंग एआई 2025' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्रोथ का अगुवाई इंफेरेंसिंग गतिविधियां करेंगी जो कि ट्रेनिंग से अलग काम है। इंफेरेंसिंग का मतलब पहले से ट्रेन्ड एआई मॉडलों को व्यापक रूप से इस्तेमाल करने और विभिन्न वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में तैनात करने से है। लिसा सु ने कहा, ‘आज हम जो कुछ भी देख रहे हैं, उसके आधार पर मैं आपको बता सकती हूं कि यह संख्या 2028 तक 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी।’ कंपनी ने इस कार्यक्रम में कई अन्य प्रोडक्ट्स के साथ 'एमआई350 सीरीज' के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) को भी पेश किया।

लिसा सु ने कहा कि नए पेश किए गए चिप का सिलेक्शन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि ये चिप प्रति डॉलर 40% अधिक टोकन जारी करते हैं। जीपीयू मार्केट में आम तौर पर एनवीडिया कंपनी को सबसे बड़ा माना जाता है और उसके चिप की भी डिमांड बहुत अधिक है। यहां तक कि उसके चिप के लिए वेटिंग पीरियड भी होता है। एएमडी प्रमुख ने कहा कि सबसे बड़ी भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो सहित 10 सबसे बड़े एआई कस्टमर्स में से सात फिलहाल एएमडी इंस्टिंक्ट एक्सेलेरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मौके पर कंपनी ने एक डेवलपर क्लाउड एक्सेस प्रोग्राम भी शुरू किया, जिसके तहत यह डेवलपर कम्युनिटी को अपने प्रेजेंटेशन्स का डायरेक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति देगी।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख