return to news
  1. अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद क्या सच में महंगे हो जाएंगे iPhones? क्या कहता है एनालिसिस

बिजनेस न्यूज़

अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद क्या सच में महंगे हो जाएंगे iPhones? क्या कहता है एनालिसिस

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 11:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

iPhone की कीमतों में आने वाले समय में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। दरअसल अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते Apple की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं, एनालिस्ट्स क्या कहते हैं, चलिए समझते हैं।

आईफोन

iPhone हो सकते हैं महंगे

अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद iPhone के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया, जिसका नेगेटिव असर ग्लोबल मार्केट पर देखने को मिला है। iPhone जैसे उपभोक्ता सामान सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एनालिस्ट्स ने गुरुवार को कहा कि अगर कंपनी यूजर्स पर कॉस्ट डालती है, तो ऐसे में iPhone के दाम 30 से 40% तक बढ़ सकते हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 9.3% नीचे बंद हुए, जो मार्च 2020 के बाद से उनका सबसे खराब दिन था।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Apple सालाना 220 मिलियन से अधिक iPhone बेचता है, इसके सबसे बड़े मार्केट में यूएसए, चीन और यूरोप शामिल हैं। सबसे सस्ता iPhone 16 मॉडल अमेरिका में $799 (करीब 68 हजार रुपये) रेट पर लॉन्च किया गया था, लेकिन रोसेनब्लैट सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 43% तक बढ़कर $1,142 (97,139 रुपये) तक जा सकती है। 6.9 इंच के डिस्प्ले और 1 टेराबाइट स्टोरेज वाला सबसे अधिक महंगा iPhone 16 Pro Max, जो फिलहाल $1599 (1,36,018 रुपये) में बिकता है, अगर 43% की बढ़त यूजर्स से वसूली जाती है, तो ऐसे में इसकी कीम लगभग $2300 (1,95,649 रुपये) हो सकती है।

टैरिफ पहले भी था, लेकिन मिली थी छूट

ट्रंप जब पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे, तो उन्होंने अपने कार्यकाल में चीन से इंपोर्ट होने वाली काफी चीजों पर टैरिफ लगाया था, जिससे अमेरिकी कंपनियों पर दबाव डाला जा सके कि वे मैनुफैक्चरिंग वापस यूएस या मैक्सिको जैसे आस-पास के देशों में ले जाएं, लेकिन Apple ने कई प्रोडक्ट्स पर छूट थी। ​इस बार, उन्होंने अभी तक कोई छूट नहीं दी है। रोसेनब्लैट सिक्योरिटीज के एनालिस्ट बार्टन क्रॉकेट ने कहा, ‘चीन के साथ टैरिफ का यह पूरा मामला अभी हमारी उम्मीदों के बिल्कुल उलट चल रहा है कि अमेरिकी आइकन Apple पिछली बार की तरह ही नरम रुख अपनाएगा।’ फरवरी में Apple के आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए एक सस्ते एंट्री पॉइंट के रूप में लॉन्च किए गए iPhone 16e की कीमत $599 (करीब 51,000 रुपये) है। 43% की कीमत बढ़ोतरी से यह कीमत $856 (करीब 73,000 रुपये) हो सकती है। Apple के अन्य डिवाइस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

Apple के लिए क्यों बढ़ सकती हैं और मुश्किलें?

Apple ने इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। कई कस्टमर्स अपने सेल्युलर प्रावाइडर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए दो या तीन साल में अपने फोन के लिए भुगतान करते हैं। हालांकि, अन्य एनालिस्ट्स ने कहा कि कंपनी के प्रमुख बाज़ारों में iPhone की बिक्री में गिरावट आई है, क्योंकि Apple Intelligence, एक सूट फीचर जो नोटिफिकेशन्स को समराइज करने, ईमेल को फिर से लिखने और यूजर्स को ChatGPT तक एक्सेस देता है, उससे कस्टमर्स कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं। ऐसे में बढ़े टैरिफ से Apple की मुश्किलों और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख