return to news
  1. GST collection: अगस्त में 6.5% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए ₹1.86 लाख करोड़

बिजनेस न्यूज़

GST collection: अगस्त में 6.5% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए ₹1.86 लाख करोड़

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 17:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगस्त 2025 में GST कलेक्शन पिछले महीने यानी जुलाई 2025 के 1.96 लाख करोड़ रुपये से कम है। इस साल अगस्त में ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 9.6 फीसदी बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 1.2 फीसदी घटकर 49,354 करोड़ रुपये रहा।

GST

GST: जीएसटी रिफंड सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया।

GST collection: भारत का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अगस्त में 6.5 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इस उछाल की वजह अधिक घरेलू राजस्व है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इसके पहले पिछले साल की समान अवधि यानी अगस्त 2024 में सरकार ने GST के रूप में 1.75 लाख करोड़ रुपये वसूले थे।

हालांकि, अगस्त 2025 में GST कलेक्शन पिछले महीने यानी जुलाई 2025 के 1.96 लाख करोड़ रुपये से कम है। इस साल अगस्त में ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 9.6 फीसदी बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 1.2 फीसदी घटकर 49,354 करोड़ रुपये रहा।

जीएसटी रिफंड सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया। नेट जीएसटी रेवेन्यू अगस्त 2025 में 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 10.7 फीसदी की वृद्धि है।

3–4 सितंबर को होगी GST काउंसिल की मीटिंग

ये आंकड़े केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद की बैठक से ठीक दो दिन पहले जारी किए गए। यह बैठक 3-4 सितंबर को होने वाली है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने और टैक्स स्लैब की संख्या कम करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्यों के वित्त मंत्री इस बैठक में चर्चा करेंगे। सरकार 5 फीसदी और 18 फीसदी दो-टैक्स स्लैब स्ट्रक्चर की योजना बना रही है। काउंसिल दरों को युक्तिसंगत बनाने, कंपनसेशनल सेस और इंश्योरेंस टैक्सेशन पर मंत्रियों के तीन समूहों की रिपोर्ट पर भी विचार करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि जीएसटी में सुधार इस ​​साल दिवाली तक लागू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये सुधार आम करदाताओं को बड़ी राहत देंगे और छोटे व मध्यम व्यवसायों को सहारा देंगे। 2017 में लागू हुई जीएसटी सिस्टम को अब आठ साल पूरे हो गए हैं, और आने वाले सुधारों को इसके लागू होने के बाद से सबसे बड़े बदलावों में से एक माना जा रहा है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।