return to news
  1. ICICI Prudential Life Q4 results: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, चौथी तिमाही में 40% बढ़ा नेट प्रॉफिट

बिजनेस न्यूज़

ICICI Prudential Life Q4 results: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, चौथी तिमाही में 40% बढ़ा नेट प्रॉफिट

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 18:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ICICI Prudential Life Q4: इंश्योरेंस कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) सालाना आधार पर 6.4 फीसदी बढ़कर 2370 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें VNB मार्जिन 22.8 फीसदी रहा। इसका एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) 15 फीसदी बढ़कर 10,407 करोड़ रुपये हो गया।

ICICI Prudential Life ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

ICICI Prudential Life ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

ICICI Prudential Life Q4 results: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने FY25 के Q4 के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है। जनवरी-मार्च तिमाही में इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 39.6 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के ग्रोथ को रिटेल प्रोटेक्शन बिजनेस में मजबूती से बढ़ावा मिला।

ICICI Prudential Life अपने शेयरधारकों को देगी डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल लाभांश देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कुछ मानकों पर मिला-जुला रहा। हालांकि, फिर भी इसमें स्थिर ग्रोथ देखी गई।

कैसे रहे ICICI Prudential Life के नतीजे

इंश्योरेंस कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) सालाना आधार पर 6.4 फीसदी बढ़कर 2370 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें VNB मार्जिन 22.8 फीसदी रहा। इसका एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) 15 फीसदी बढ़कर 10,407 करोड़ रुपये हो गया, जिसे रिटेल प्रोटेक्शन APE में 25.1 फीसदी की तेज ग्रोथ के साथ 598 करोड़ रुपये का समर्थन मिला। कंपनी की आय रिपोर्ट के अनुसार, इसने पहली बार APE में 10,000 करोड़ रुपये को पार किया है।

ICICI प्रूडेंशियल की कुल प्रीमियम इनकम वित्त वर्ष 25 में 13.2 फीसदी बढ़कर 48,951 करोड़ रुपये हो गई। रिटेल वेटेड रिसीव्ज प्रीमियम (RWRP) में 15.2 फीसदी की वृद्धि हुई, जो प्रोपराइटरी और पार्टनर चैनलों में ग्रोथ से प्रेरित है।

कंपनी ने 99.3 फीसदी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी बनाए रखा। कंपनी ने 212.2 फीसदी का सॉल्वेंसी रेशियो बनाए रखा, जो 150 फीसदी की रेगुलेटरी जरूरत से काफी ऊपर है। इसके शेयरों में आज 3.54 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 572.5 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।