return to news
  1. Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी केंद्रीय बजट 2025, कब-कहां-कैसे देखें लाइव?

बिजनेस न्यूज़

Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी केंद्रीय बजट 2025, कब-कहां-कैसे देखें लाइव?

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 01, 2025, 07:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Where to watch Union Budget: 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के सामने केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। इसे ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है।

यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 8वां केंद्रीय बजट होगा।

यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 8वां केंद्रीय बजट होगा।

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 लोक सभा के सामने पेश करेंगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूरा बजट होगा और वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार 8वां बजट होगा। इस बजट से पहले सरकार से आम जनता ले लेकर अलग-अलग सेक्टर्स तक को कई बदलावों की उम्मीदें हैं। ऐसे में सभी की निगाहें वित्त मंत्री के भाषण पर टिकी रहेंगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कब, कहां पेश होगा बजट 2025?

वित्त मंत्री सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा के सामने केंद्रीय बजट रखेंगी। वह इसमें जरूरी खर्चों, योजनाओं और उन्हें पूरा करने के लिए आमदनी के स्रोतों का लेखा-जोखा संसद के सामने रखेंगी। लोक सभा में वित्त मंत्री के भाषण के बाद इसे चर्चा के लिए राज्य सभा को भेजा जाएगा, जो बजट पर सिर्फ अपनी राय दे सकती है और उस राय को मानने या ना मानने के लिए लोकसभा आजाद होती है।

कहां देख सकते हैं बजट 2025 लाइव?

वित्त मंत्री के बजट भाषण को दूरदर्शन और संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा वित्त मंत्रालय की केंद्रीय बजट की वेबसाइट पर भी संसद से बजट का लाइव प्रसारण होगा।

आप लाइव ब्रॉडकास्ट Upstox के यूट्यूब चैनल पर भी दे सकते हैं। Upstox पर आप केंद्रीय बजट 2025 से जुड़े हर अपडेट्स पा सकते हैं।

बजट 2025 से उम्मीदें

करदाताओं, खासकर मध्यमवर्ग, को केंद्रीय बजच 2025 से टैक्स में राहत की उम्मीद है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार बेसिक छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ा सकती है। नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए टैक्स स्लैब्स में बदलाव की भी चर्चा हो रही है।

यह बजट देगा ऊर्जा: PM मोदी

एक दिन पहले, 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत के पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, भारत विकसित भारत होने के अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा, और ये बजट देश को नई ऊर्जा और उम्मीद देगा...मुझे उम्मीद है कि हम इस बजट सत्र में देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे।'

संबंधित समाचार

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख