return to news
  1. GST 2.0: रॉयल एनफील्ड से लेकर स्प्लेंडर तक… किस टू-व्हीलर पर मिलेगा कितना डिस्काउंट? यहां जानें

बिजनेस न्यूज़

GST 2.0: रॉयल एनफील्ड से लेकर स्प्लेंडर तक… किस टू-व्हीलर पर मिलेगा कितना डिस्काउंट? यहां जानें

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 12:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

टू-व्हीलर सेगमेंट में भी यह होड़ देखने को मिल रही है। रॉयल एनफील्ड ने 22 सितंबर से अपनी 350 सीसी बाइक सीरीज की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की है।

रॉयल एनफील्ड

22 सितंबर के बाद टू-व्हीलर सेगमेंट में किन-किन बाइक्स पर मिलेगी कितनी छूट?

Goods and Services Tax (GST) के नए नियम 22 सितंबर से लागू होने हैं। जीएसटी 2.0 में तमाम चीजों के दाम कम होने वाले हैं। चार पहिया गाड़ियों में दाम करने की होड़ पहले ही शुरू हो चुकी है और अब टू-व्हीलर सेगमेंट में भी यह होड़ देखने को मिल रही है। रॉयल एनफील्ड ने 22 सितंबर से अपनी 350 सीसी बाइक सीरीज की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल ही में किए गए सुधारों के बाद कंपनी अपने मोटरसाइकिल कारोबार, सर्विसेज, अपैरल और एसेसरीज सीरीज में जीएसटी दर में कमी का पूरा फायदा अपने कस्टमर्स तक पहुंचाएगी।

वहीं टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि वह जीएसटी रेट में कटौती का पूरा फायदा कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए अपने अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 15,743 रुपये तक की कटौती करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर मार्केट को भेजी सूचना में कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। कस्टमर्स अब चुनिंदा मॉडल (शोरूम दिल्ली) पर 15,743 रुपये तक कर मूल्य कटौती का फायदा उठा सकते हैं। इससे कंपनी के स्प्लेंडर प्लस, ग्लैमर, एक्सट्रीम सीरीज जैसी मोटरसाइकिलें और जूम, डेस्टिनी और प्लेजर प्लस जैसे स्कूटर और भी अधिक सुलभ हो गए हैं।

जीएसटी दर में कमी का स्वागत करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम कस्बेकर ने कहा कि सरकार के अगली पीढ़ी के जीएसटी 2.0 सुधार उपभोग को बढ़ावा देंगे, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि को सशक्त बनाएंगे और भारत की 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की यात्रा को गति देंगे। वहीं रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इस कदम से, रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी सीरीज देश भर के मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए और अधिक सुलभ हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि 350 सीसी से अधिक सीरीज के लिए, कीमतें नई जीएसटी दरों के अनुरूप बदली जाएंगी। कंपनी ने कहा कि नई कीमतों वाली मोटरसाइकिलें 22 सितंबर, 2025 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।