बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 09:26 IST
सारांश
सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट देखी गई। 24 कैरेट सोना 10 रुपये और 22 कैरेट सोना भी 10 रुपये सस्ता हुआ। चांदी की कीमतों में 100 रुपये की नरमी आई। वैश्विक बाजारों में भी अमेरिकी डॉलर की मजबूती से सोना-चांदी दबाव में हैं।

सोने-चादी की कीमतों में आई गिरावट | Image: Shutterstock
सोमवार को कीमती धातुओं में कमजोरी देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोना 0.75% गिरकर ₹1,22,523 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी 0.74% की गिरावट के साथ ₹1,46,380 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती और ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान सोने का भाव ₹1,22,309 से ₹1,22,600 के बीच और चांदी का भाव ₹1,42,910 से ₹1,46,728 के बीच रहा।
घरेलू बाजार की बात करें तो आज सोने और चांदी, दोनों कीमती धातुओं के भाव लुढ़क गए हैं। 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी आई है।
यह गिरावट वैश्विक बाजारों के रुख के अनुरूप है, जहां अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने के संकेतों ने सोने की सुरक्षित-निवेश मांग (safe-haven demand) को प्रभावित किया है। निवेशक इस हफ्ते होने वाली प्रमुख केंद्रीय बैंकों की बैठकों का भी इंतजार कर रहे हैं, जिससे ब्याज दरों पर रुख साफ होगा।
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार सुबह के कारोबार में 24 कैरेट सोने का भाव 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1,25,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसी तरह, आभूषणों के लिए लोकप्रिय 22 कैरेट सोने का दाम भी 10 रुपये घटकर 1,15,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
भारत में पिछले हफ्ते फिजिकल गोल्ड की मांग थोड़ी सुस्त रही थी। खरीदार कीमतों में और बड़ी गिरावट की उम्मीद कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने खरीदारी से थोड़ी दूरी बनाए रखी। हालांकि, चीन और सिंगापुर जैसे अन्य एशियाई बाजारों में कीमतों में आई गिरावट ने खरीदारी को बढ़ावा दिया।
सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली। एक किलोग्राम चांदी का भाव 100 रुपये गिरकर 1,54,900 रुपये पर आ गया है। चांदी की कीमतों में यह गिरावट औद्योगिक मांग में सुस्ती और वैश्विक संकेतों का असर मानी जा रही है। वैश्विक बाजार में भी हाजिर चांदी (Spot Silver) 0.3% गिरकर 48.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
देश के बड़े महानगरों में सोने-चांदी के भावों में मामूली अंतर देखने को मिलता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,25,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,15,290 रुपये पर बिक रहा है। वहीं, दिल्ली में एक किलो चांदी का भाव 1,54,900 रुपये है।
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 24 कैरेट सोना 1,25,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,15,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। मुंबई में भी चांदी का भाव 1,54,900 रुपये प्रति किलो है। हालांकि, चेन्नई में चांदी की कीमतों में बड़ा अंतर है, वहां एक किलो चांदी 1,69,900 रुपये पर बिक रही है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,25,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,15,140 रुपये पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। हाजिर सोना (Spot Gold) 0.5% गिरकर 4,092.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.7% फिसलकर 4,106.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस गिरावट के पीछे मुख्य रूप से दो कारण हैं। पहला, अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना, जो अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना महंगा बनाता है। दूसरा, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने के संकेतों से निवेशकों का रुझान सोने जैसे सुरक्षित निवेश से हटकर जोखिम भरे निवेशों की तरफ बढ़ा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।