बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 12, 2026, 09:27 IST
सारांश
वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने और चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,563 के पार निकल गया है, वहीं भारतीय बाजार में भी 24 कैरेट सोने के दाम ₹1,37,195 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गए हैं।

रिटेल मार्केट में क्या है सोने-चांदी की कीमत?
सोना-चांदी के बाजार में आज तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोना 12 जनवरी 2026 को सुबह 1,810 रुपये की बढ़त के साथ 1,40,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जो करीब 1.3 फीसदी की मजबूती को दिखाता है। वहीं, चांदी में और ज्यादा तेजी देखने को मिली, जहां कीमत 8,379 रुपये उछलकर 2,61,104 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, यानी करीब 3.32 फीसदी की बढ़त।
साल 2026 के पहले ही महीने में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों ने आसमान छू लिया है। 12 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ $4,563.61 प्रति औंस के अब तक के सबसे ऊपरी लेवल पर पहुंच गया। यह 2026 में सोने का पहला रिकॉर्ड स्तर है। निवेशकों में छाई असुरक्षा और भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण लोग अब सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं। सोने के साथ-साथ चांदी ने भी अपनी चमक बिखेरी है और यह $83.50 प्रति औंस के नए शिखर पर जा पहुंची है। चांदी की इस तेजी के पीछे निवेश और औद्योगिक मांग में हुई भारी बढ़ोतरी को मुख्य कारण माना जा रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि दुनिया भर में बढ़ती अनिश्चितता ने बुलियन मार्केट को सहारा दिया है। खासकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर वहां की सुप्रीम कोर्ट का आने वाला फैसला बाजार के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। इसके अलावा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे तनाव ने भी निवेशकों को सतर्क कर दिया है। इसी बीच इस हफ्ते आने वाले महंगाई के आंकड़े भी काफी अहम होने वाले हैं। भारत, अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों से आने वाले इन आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। जेएम फाइनेंशियल के विशेषज्ञों का मानना है कि यह सकारात्मक रुझान जारी रहेगा और किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए।
भारतीय बाजार में भी सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईबीजेए (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रिटेल मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,37,195 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत ₹2,39,994 प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने की दौड़ जारी है और साल 2026 में अब तक इसने निवेशकों को लगभग 2.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सोने का भाव ₹1,35,447 से बढ़कर ₹1,38,875 प्रति 10 ग्राम हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमलों के बाद भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है, जिसका सीधा असर सोने की मांग पर पड़ा है।
अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी दर ने मंदी की आशंका को और गहरा कर दिया है। अमेरिका ने साल 2026 में 4.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर के साथ प्रवेश किया है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। जानकारों का अनुमान है कि अगर सोना ₹1,40,000 प्रति 10 ग्राम की बाधा को पार कर लेता है, तो जल्द ही भारत में इसकी कीमतें ₹1,45,000 के पार जा सकती हैं। अगले बुधवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा टैरिफ पर सुनाया जाने वाला फैसला बाजार की अगली दिशा तय करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा। तब तक सोने और चांदी की कीमतों में इसी तरह की हलचल बने रहने की उम्मीद है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।