return to news
  1. नए साल का बिगुल बजे उससे पहले सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, 2026 के लिए एक्सपर्ट की बड़ी भविष्यवाणी

बिजनेस न्यूज़

नए साल का बिगुल बजे उससे पहले सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, 2026 के लिए एक्सपर्ट की बड़ी भविष्यवाणी

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 31, 2025, 09:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 2025 के आखिरी दिनों में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 70 प्रतिशत निवेशक 2026 में सोने के दाम बढने की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 1,39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

Gold_price_today 31 dec.webp

रिटेल मार्केट में क्या है सोने की कीमत?

31 दिसंबर 2025 को सुबह के कारोबार में बुलियन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। 10 ग्राम सोने का भाव 916 रुपये टूटकर 1,35,750 रुपये पर आ गया। दिन के दौरान सोना 1,35,702 से 1,36,327 रुपये के दायरे में कारोबार करता दिखा। वहीं चांदी में भारी दबाव रहा और 1 किलो चांदी की कीमत 15,060 रुपये गिरकर 2,35,952 रुपये पर पहुंच गई, जो करीब 6 फीसदी की बड़ी गिरावट है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दुनियाभर में नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच निवेश के बाजार से सोने को लेकर एक बड़ी और उत्साहजनक खबर सामने आई है। मशहूर निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स की एक ताजा रिपोर्ट ने सोने के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत बड़े संस्थागत निवेशकों का मानना है कि आने वाले साल यानी 2026 में सोने की कीमतें और अधिक ऊंचाई पर जा सकती हैं। साल 2025 में सोने ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए यह भविष्यवाणी निवेशकों के लिए काफी अहम मानी जा रही है।

सोने की कीमतों का सालभर का सफर

अगर हम साल 2025 पर नजर डालें तो यह साल सोने के लिए एक ऐतिहासिक साल साबित हुआ है। गुडरिटर्न्स के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में सोने की कीमतों में सालाना आधार पर करीब 81 प्रतिशत की भारी बढत दर्ज की गई है। बाजार में बढती मांग और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने ने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले महज दस दिनों की बात करें तो 24 कैरेट श्रेणी में सोने के दाम प्रति 100 ग्राम पर लगभग 75,500 रुपये तक बढ गए हैं। यह तेजी दर्शाती है कि लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने पर कितना भरोसा कर रहे हैं।

अभी क्या है ताजा भाव?

हालांकि, लगातार बढत के बीच पिछले कुछ दिनों से कीमतों में हल्की नरमी भी देखने को मिली है। सोमवार को सोने के भाव में गिरावट आई थी और यह सिलसिला मंगलवार यानी 30 दिसंबर को भी जारी रहा। आज भारत में सोने की सभी श्रेणियों में प्रति ग्राम 1 रुपये की बहुत मामूली गिरावट देखी गई है। आज के ताजा भावों की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 13,924 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,39,240 रुपये में मिल रहा है। ज्वेलरी बनाने के काम आने वाले 22 कैरेट सोने का भाव 12,764 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट का भाव 10,443 रुपये प्रति ग्राम बना हुआ है।

आमतौर पर 24 कैरेट सोने को इसकी शुद्धता की वजह से निवेश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, जबकि गहने बनाने के लिए 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का उपयोग होता है। बाजार के जानकारों का कहना है कि साल के अंत में आने वाली यह मामूली गिरावट खरीदारों के लिए एक अच्छा मौका हो सकती है, क्योंकि नए साल में दाम फिर से ऊपर जाने की प्रबल संभावना है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट बताती है कि केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद और वैश्विक तनाव जैसे कारणों से इसकी चमक फीकी नहीं पडने वाली है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख